Madubani : जिले के साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित पिहावरा गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां लक्ष्मी टोल निवासी देवेंद्र साह की दो मासूम बेटियों की सांप के डसने से मौत हो गई. मृत बच्चियों की पहचान 12 वर्षीय रौशनी कुमारी और 10 वर्षीय नेहा कुमारी के रूप में हुई है.
एक ही कमरे में सो रही थीं मां और बेटियां
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रौशनी कुमारी और नेहा कुमारी अपनी मां के साथ एक ही कमरे में सो रही थीं. तभी दोनों बच्चियों को सांप ने डंस लिया. रात करीब 11 बजे दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. इसके बाद मां ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया.
मां, बेटी और एक बेटा बाल-बाल बचे
आनन-फानन में दोनों बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया. वहीं रौशनी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. गनीमत रही कि मां को सांप ने नहीं काटा. वहीं बड़ी बहन और भाई दूसरे कमरे में सोने की वजह से बच गए.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, मुआवजे की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही साहरघाट थानाध्यक्ष और एसआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा है. इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है.
परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. इधर ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की मांग की है, ताकि इस कठिन समय में परिवार को कुछ राहत मिल सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment