Search

मधुपुर उपचुनाव : बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने किया नामांकन, कहा- जीतेंगे जरूर

Madhupur:  मधुपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, सांसद अन्नपूर्णा देवी, निशिकांत दुबे समेत पार्टी के कई पदाधिकारियों की मौजूदगी में गंगा नारायण सिंह ने नामांकन दाखिल किया. इसे भी पढ़ें - केरल">https://lagatar.in/in-kerala-modi-said-match-fixing-in-congress-and-left-they-rob-five-years-and-they-rob-five-years/43468/">केरल

में मोदी  ने कहा, कांग्रेस और लेफ्ट में मैच फिक्सिंग, पांच साल ये लूटते हैं और पांच साल वो लूटते हैं

रामलीला मैदान में करेंगे जनसभा

नामांकन दाखिल करने से पहले गंगा नारायण सिंह अपने कुर्मीडीह आवास से पथरोल स्थित काली मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने मां काली का आशीर्वाद लिया और फिर नामांकन के लिए मधुपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. नामांकन के बाद शेखपुरा के रामलीला मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया है.

बीजेपी की उम्मीदों पर उतरूंगा खरा- गंगा नारायण सिंह

नामांकन दाखिल करने के बाद गंगा नारायण सिंह ने अपनी जीत के दावा किया. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. मधुपुर सीट को जीतकर वह बीजेपी की झोली में डालेंगे. उन्होंने एक बार फिर बीजेपी नेताओं का टिकट देने के लिए आभार जताया. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/holi-celebrated-in-jharkhand-amidst-sporadic-incidents-know-where-criminal-incidents-happened/43456/">झारखंड

में छिटपुट घटनाओं के बीच मनाई गई होली, जानिए कहां-कहां हुई अपराधिक घटनाएं

भारी वोटों से चुनाव जीतेंगे गंगा- दीपक प्रकाश

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि गंगा नारायण सिंह मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करेंगे. यूपीए प्रत्याशी हफीजुल अंसारी बुरी तरह चुनाव हारेंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरे जोश के साथ उपचुनाव में गंगा नारायण सिंह के साथ देने की अपील की.

हफीजुल की होगी शिबू सोरेन जैसे हालत- बाबूलाल मरांडी

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मधुपुर की जनता इस उपचुनाव में यूपीए को नकार देगी. मंत्री हफीजुल अंसारी का भी वही हाल होगा जो पूर्व सीएम शिबू सोरेन का हुआ था. जैसे शिबू सोरेन सीएम रहते तमाड़ में चुनाव हारे थे वैसे ही हफीजुल मंत्री रहते मधुपुर में हारेंगे. https://lagatar.in/in-kerala-modi-said-match-fixing-in-congress-and-left-they-rob-five-years-and-they-rob-five-years/43468/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp