पुलिस हर महीने 7 बड़े मामले का कर रही है उद्भेदन, जानिए किन- किन बड़े मामलों का हुआ खुलासा
केंद्रीय नेतृत्व लगायेगा प्रत्याशी के नाम पर अंतिम मुहर
बीजेपी कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम रघुवर दास, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, सांसद विद्युत वरण महतो समेत अन्य नेता शामिल थे. बैठक में मधुपुर विधानसभा सीट के बीजेपी के सभी संभावित नामों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने बताया कि चुनाव समिति ने दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी और धर्मपाल को प्रत्याशी का चुनाव करने के लिए अधिकृत कर दिया है. ये तीनों नेता मिलकर उम्मीदवार का नाम फाइनल करेंगे. वह नाम दिल्ली कमेटी को भेजी जाएगी. वहां से अंतिम मुहर लगने के बाद नाम की घोषणा होगी. इसे भी पढ़ें -आरएसएस">https://lagatar.in/changes-in-rss-dattatreya-hosabale-elected-sarkaryavah-in-place-of-bhaiyaji-joshi/39945/">आरएसएसमें बदलाव, भैयाजी जोशी की जगह दत्तात्रेय होसबाले चुने गये सरकार्यवाह
मधुपुर में उम्मीदवार बीजेपी का ही होगा- आदित्य साहू
पार्टी ने साफ कर दिया है कि मधुपुर में उम्मीदवार बीजेपी का ही होगा. उस सीट पर बीजेपी मजबूत रही है इसलिए वहां बीजेपी की ही दावेदारी बनती है. मधुपुर उपचुनाव से जुड़ा एक नाम इन दिनों खूब सुर्खियों में है. पिछले चुनाव में आजसू के प्रत्याशी रहे गंगा नारायण को बीजेपी का प्रत्याशी बनाये जाने की चर्चा है. एनडीए का वोटबैंक न बिखरे इसलिए इस फॉर्मूले पर मंथन चल रहा है. आजसू के पसंदीदा चेहरे को कमल के संबल पर लड़ाकर बीजेपी सारे समस्याओं का हल निकालने की कोशिश कर सकती है. इसे भी पढ़ें -पंजाब">https://lagatar.in/punjab-and-sindh-bank-vacancies-vacancies-including-manager-apply-soon/39938/">पंजाबएंड सिंध बैंक ने मैनेजर सहित अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
राज पलिवार पहले ही कह चुके हैं सीट के नहीं हैं दावेदार
प्रदेश नेतृत्व से शायद पहले ही राज पलिवार को यह संकेत मिल गया है. इसलिए वो मैदान में नजर नहीं आ रहे हैं, जबकि गंगा जोरशोर से तैयारी कर रहे हैं. एक सप्ताह पहले जब">https://lagatar.in/">lagatar.in ने राज पलिवार से बात की थी तब उन्होंने साफ कहा था कि वे मधुपुर सीट पर दावेदारी नहीं कर रहे. वे पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी जो कहेगी वो करेंगे. इसे भी पढ़ें -पश्चिम">https://lagatar.in/tmc-is-distraught-over-the-land-slipping-in-west-bengal-bjps-victory-confirmed-arjun-munda/39944/">पश्चिम
बंगाल में जमीन खिसकती देख व्याकुल हो गई है TMC, बीजेपी की जीत पक्की- अर्जुन मुंडा
Leave a Comment