Search

मधुपुर उपचुनाव- इरफान कर रहे गीता पाठ, तो बीजेपी हिंदुत्व, राम, दुर्गा के भरोसे

Madhupur: चुनाव आंकड़ों का खेल है. राजनीतिक दलों के लिए एक-एक वोट महत्वपूर्ण होता है. जातिगत समीकरणों को साधकर चुनावी वैतरणी पार लगाने के लिए पार्टियां और प्रत्याशी पूरी ताकत झोंक देते हैं. जरूरत पड़ने पर नेता चोला भी बदल लेते हैं. पांच वक्त का नमाजी भी माथे पर टीका लगा कर श्लोक बोलने लगता है. खांटी हिंदू भी दरगाहों पर चादर चढ़ाने पहुंच जाता है और इफ्तार में दिखने लगता है. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र का सामाजिक समीकरण भी कुछ ऐसा ही है. यूपीए की ओर से यह कोशिश शुरू भी हो गयी है. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी लगातार">http://english.lagatar.in">लगातार

मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के हिंदू बहुल इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इरफान इन दिनों अकसर गीता पाठ करते दिखते हैं. सोशल मीडिया में भी उन्होंने यदा यदा हि धर्मस्य...पोस्ट किया है. हालांकि एनडीए उम्मीदवार या नेता अभी अल्पसंख्यक वोटों में सेंध लगाने की कवायद करते नहीं दिखे हैं.

https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/Lagatar-14.jpg"

alt="" class="wp-image-48988"/>

पलिवार का टिकट कटने से सवर्ण वोटों पर चोट हुई आसान

मधुपुर में कुल 3 लाख 22 हजार वोटरों में से करीब 85 से 90 हजार अल्पसंख्यक वोटर्स हैं. इन वोटर्स पर जेएमएम का प्रभाव है. यूपीए को भरोसा है कि अल्पसंख्यकों का वोट बंटने वाला नहीं है. दलित और आदिवासी वोटर्स भी उनके साथ हैं. अब बचे सवर्ण वोटर्स, जिनमें करीब 22 हजार ब्राह्मण, 30 हजार भूमिहार और 10 हजार राजपूत हैं. वैसे यूपीए अपने पारंपरिक अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासी वोटों के भरोसे जीत का आंकड़ा छू सकता है, लेकिन इस बार वह कोई चांस नहीं लेते हुए सवर्ण वोटरों पर भी डोरे डाल रहा है. राज पलिवार को दरकिनार किये जाने से नाराज सवर्ण वोटरों को अपने पाले में करने के लिए यूपीए के नेता हर दांव खेल रहे हैं.

समीकरण देखकर भी बीजेपी से छूट नहीं रहा हिंदुत्व का मुद्दा

यूपीए की नजर भले ही सवर्ण वोटरों पर है, लेकिन भाजपा 90 हजार अल्पसंख्यक वोटरों को अपनी तरफ लाने की कोई कोशिश करती नहीं दिख रही है. बीजेपी को उम्मीद है कि हिंदुत्व, राम, कृष्ण और दुर्गा उसकी नैया पार लगा देंगे उधर. यूपीए प्रत्याशी हफीजुल हिंदू बस्तियों में जनसंपर्क कर रहे हैं. मंदिरों के जीर्णोद्धार के वादे कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह अल्पसंख्यक वोटरों से दूर ही दिखे हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp