Search

मधुपुर उपचुनाव:  शनिवार को होगी JMM कार्यकारिणी समिति और विधायकों की बैठक, हेमंत रहेंगे मौजूद

Ranchi : मधुपुर उपचुनाव सहित देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार करने के लिए राज्य की सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)  ने बैठक आगामी 3 अप्रैल यानी बुधवार को बुलायी है. बुधवार को यह बैठक पार्टी के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति और विधायकों के साथ की जाएगी. इस बाबत एक निर्देश पार्टी की तरफ से जारी हुआ है. बैठक जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास स्थित सभागार में रखी गयी है. पार्टी के केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, विधायक एवं मंत्रीगण को स्पष्ट निर्देश है कि वे बैठक में निश्चित समय पर उपस्थित होंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में बंगाल उपचुनाव पर भी चर्चा की जाएगी.

कई मुद्दों पर होगी चर्चा

पार्टी महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने निर्देश जारी कर कहा है कि बुधवार को पहली बैठक सुबह 10:30 बजे रखी गयी है. इसमें वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, मधुपुर उपचुनाव सहित देश के कई राज्यों में हो रहे चुनाव एवं सांगठनिक विषयों पर चर्चा होगी. वहीं दोपहर 2.30 बजे से पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी. बता दें कि मधुपुर विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है. गठबंधन (जेएमएम, कांग्रेस व आरजेडी) की तरफ से दिवगंत हाजी हुसैन के पुत्र हफीजुल हसन (वर्तमान में बिना विधानसभा सदस्य रहते मंत्री बने हैं) उम्मीदवार हैं. वहीं बीजेपी ने आजसू नेता रहे गंगा नारायण को पार्टी में शामिल कराकर अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बंगाल विधानसभा चुनाव में जेएमएम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देने के बाद आगे की रणनीति पर भी बातचीत की जाएगी. https://lagatar.in/bokaro-woman-commits-suicide-in-keychain-police-engaged-in-investigation-2/43966/

https://lagatar.in/the-couple-reached-the-police-station-after-getting-married-sought-security/43956/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp