कई मुद्दों पर होगी चर्चा
पार्टी महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने निर्देश जारी कर कहा है कि बुधवार को पहली बैठक सुबह 10:30 बजे रखी गयी है. इसमें वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, मधुपुर उपचुनाव सहित देश के कई राज्यों में हो रहे चुनाव एवं सांगठनिक विषयों पर चर्चा होगी. वहीं दोपहर 2.30 बजे से पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी. बता दें कि मधुपुर विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है. गठबंधन (जेएमएम, कांग्रेस व आरजेडी) की तरफ से दिवगंत हाजी हुसैन के पुत्र हफीजुल हसन (वर्तमान में बिना विधानसभा सदस्य रहते मंत्री बने हैं) उम्मीदवार हैं. वहीं बीजेपी ने आजसू नेता रहे गंगा नारायण को पार्टी में शामिल कराकर अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बंगाल विधानसभा चुनाव में जेएमएम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देने के बाद आगे की रणनीति पर भी बातचीत की जाएगी. https://lagatar.in/bokaro-woman-commits-suicide-in-keychain-police-engaged-in-investigation-2/43966/https://lagatar.in/the-couple-reached-the-police-station-after-getting-married-sought-security/43956/
Leave a Comment