Search

मधुपुर उपचुनाव: यूपीए की बैठक में बनी कोऑर्डिनेशन कमिटी, काम का हुआ बंटवारा

Ranchi : 17 अप्रैल को होने जा रहे मधुपुर">https://en.wikipedia.org/wiki/Madhupur,_Deoghar">मधुपुर

उपचुनाव को लेकर प्रदेश यूपीए गठबंधन अब पूरी तरह से रेस में है. अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में जेएमएम कार्यकारिणी समिति और विधायकों की एक बैठक बुलायी गयी है. इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में ही यूपीए घटक दलों की बैठक रखी गयी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कांग्रेस, आरजेडी के साथ वाम दलों के लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें : रघुवर">https://english.lagatar.in/thousands-of-acres-of-ryoti-land-added-to-raghuvar-raj-even-changed-the-law-for-industrialists/44709/">रघुवर

राज में हजारों एकड़ रैयती जमीन गयी, उद्योगपतियों के लिए कानून तक बदला

मधुपुर उपचुनाव में जीत के लिए बनी रणनीति

इस बैठक में महागठबंधन प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने के लिए रणनीति बनाई गई. जिसके तहत गठबंधन दल एवं सहयोगी दलों की एक समन्वय समिति (कोऑर्डिनेशन कमिटी) बनाई गई. जो पूरे उपचुनाव के दौरान क्षेत्र में सजग रह कर महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार का निर्देशन करेंगे.

बैठक में यूपीए के कई नेता रहे शामिल

समन्वय समिति में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से बन्ना गुप्ता, राजेश ठाकुर, राजद से अभय सिंह, रंजन कुमार, सी पी आई से महेंद्र पाठक, अजय सिंह, सीपीआई (एम) से गोपीकांत बक्शी, प्रकाश विप्लव, सीपीआई (एमएल) से जनार्दन प्रसाद, शुभेंदु सेन, जेएमएम से विनोद कुमार पाण्डेय एवं सुप्रियो भट्टाचार्य शामिल हैं. बैठक में भाग लेने वाले नेताओं में कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख और राजेश गुप्ता उपस्थित थे. वहीं आरजेडी से श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सहित सीपीआई, सीपीएम (आई), सीपीआई (एमएल) शामिल थे. https://english.lagatar.in/mnrega-wages-of-rs-225-from-april-1-64-73-lakh-mnrega-workers-will-get-benefits/44683/

https://english.lagatar.in/mamta-banerjee-said-i-will-definitely-win-from-nandigram-amit-shah-said-didi-is-losing-in-nandigram/44688/

https://english.lagatar.in/worm-found-in-corona-infected-patient-admitted-to-rims-trauma-center/44687/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp