Deoghar : मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित एचडीएफसी बैंक में बीते 22 सितंबर को हुई दिनदहाड़े डकैती का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार, वाहन, मोबाइल, एटीएम कार्ड और पांच लाख पचास हजार रुपये नकदी भी बरामद कर ली है.
पुलिस ने इस कांड में शामिल जिन 11 अपराधियों को पकड़ा है, वे सभी बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं और एक *संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़े हैं.
डकैती के उद्भेदन के लिए चार छापेमारी टीम गठित
बता दें कि बीते 22 सितंबर की दोपहर करीब 12:45 बजे मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित एचडीएफसी बैंक में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला और कैश लेकर फरार हो गए थे.
घटना के तुरंत बाद देवघर पुलिस हरकत में आई और एसपी के निर्देश पर चार विशेष छापेमारी दल गठित किए गए. इन टीमों ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर, सारठ, मधुपुर) और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में झारखंड, बिहार और अन्य राज्यों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया.
कई दिनों की मेहनत के बाद पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर गिरोह के मुख्य सदस्यों को दबोच लिया.
गिरफ्तार अपराधियों की लिस्ट
- - विकास कुमार (26) : भैरोपुर, थाना बिदुपुर, वैशाली
- - सन्नी सिंह उर्फ सूरज कुमार सिंह : अदलपुर, थाना सदर, वैशाली
- - गौतम कुमार (27) : भैरोपुर, थाना बिदुपुर, वैशाली
- - अन्नू सिंह उर्फ राहुल सिंह : नगर हाजीपुर, वैशाली
- - आकाश कुमार (30) : पोखरा मोहल्ला, नगर हाजीपुर, वैशाली
- - सोनू कुमार (20) : अदलपुर, थाना सदर, वैशाली
- - इंद्रजीत उर्फ कुंदन सिंह (29): देसरी, थाना देसरी, वैशाली
- - रोहित कुमार (25) : भैरोपुर, थाना बिदुपुर, वैशाली
- - आनंद राज उर्फ टुकटुक (19) : अदलपुर, थाना सदर, वैशाली
- - रितेश कुमार उर्फ छोटू (19) : अदलपुर, थाना सदर, वैशाली
- - विशाल कुमार सिंह (29) : बलवा कुआरी, थाना सदर, वैशाली
गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद सामान
- - एक देसी पिस्तौल
- - दो जिंदा कारतूस (7.65 मिमी)
- - एक नकाब
- - दो एटीएम कार्ड
- - 5,50,000 नकद
- - एक स्कोडा कार
- 10 मोबाइल फोन
पुलिस की रणनीति और तकनीकी जांच
पुलिस ने इस डकैती का पर्दाफाश करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकी साधनों का सहारा लिया. बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया.
साथ ही मोबाइल लोकेशन और इंटरसेप्टेड कॉल डिटेल्स के जरिए अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई. कई संदिग्धों से पूछताछ के बाद गिरोह के बाकी सदस्यों की जानकारी मिली, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरोह का नेटवर्क और आपराधिक इतिहास
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार अपराधी बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं और एक संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़े हैं. ये लोग पहले भी लूट, चोरी और हथियारबंदी के मामलों में संलिप्त रह चुके हैं.
पुलिस को संदेह है कि गिरोह ने अन्य बैंकों और एटीएम में भी रेकी की थी. इसके मद्देनजर देवघर पुलिस अब इस गिरोह के राज्यव्यापी नेटवर्क की जांच कर रही है.

Leave a Comment