Search

वेकेशन सेलीब्रेट करने मालदीव पहुंची Madhuri Dixit, डेनिम शॉर्ट्स में ढाया कहर

LagatarDesk: लॉकडाउन के बाद से ही मालदीव बॉलीवुड सेलेब्स का फेवरेट वेकेशन डेस्टीनेशन बन गया है. हाल ही में एक्ट्रेस Madhuri Dixit भी वेकेशन सेलिब्रेट करने मालदीव पहुंच गई हैं. Madhuri ने अपने वेकेशन के दौरान की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक्ट्रेस ने प्रिंटेड शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स पहना हुआ है. इसके साथ ही Madhuri की खूबसूरती को उनके हैट और सनग्लासेज ने बढ़ा दिया है. फोटो के लिए पोज देते वक्त Madhuri Dixit अपनी प्यारी सी स्माइल भी दिखा रही हैं. मालदीव का लुभावना दृश्य उनकी इस फोटो को और भी खास बना रहा है. नीला आसमान और समुद्र का नीला पानी इस फोटो में चार चांद लगा रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए Madhuriने एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया है. इसे भी पढ़ें: CORONA">https://lagatar.in/corona-update-corona-infected-patients-in-jharkhand-cross-2000-death-of-three/43750/">CORONA

UPDATE : झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2000 के पार, तीन की मौत

फिल्ममेकर और कोरियाग्राफर Farah Khan ने किया स्वागत

Madhuri ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘हेलो फ्रॉम पैराडाइस’. वहीं  फिल्ममेकर और कोरियाग्राफर Farah Khan ने भी Madhuri Dixit की इस पोस्ट पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- ’मालदीव में तुम्हारा स्वागत है मैड्स’. Farah Khan के इस कमेंट से लगता है कि वह भी मालदीव में हैं.
https://www.instagram.com/p/CNC0q4cHIhs/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CNC0q4cHIhs/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

इस साल madhuri Dixit ने वर्चुअल होली खेली

मालदीव जाने से पहले Madhuri Dixit ने वर्चुअल होली भी खेली. कोरोना महामारी के बीच बीते सोमवार को पूरे देश में होली का त्यौहार मनाया है. हालांकि कई जगह इस पर प्रतिबंध भी लगाया. साथ ही लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई. एक्ट्रेस ने लोगों को सुरक्षित रहने के लिए वर्चुअल होली सेलिब्रेशन की खेलने की सलाह दी. इसे भी पढ़ें: Kangna">https://lagatar.in/kangna-ranaut-praises-sanya-malhotras-acting-on-twitter/43710/">Kangna

Ranaut ने ट्वीटर पर जमकर की Sanya Malhotra के एक्टिंग की तारीफ
https://www.instagram.com/p/CM_LyFUn5zN/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CM_LyFUn5zN/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

सोशल मीडिया पर शेयर की पुरानी फोटो

वर्चुअल होली सेलिब्रेशन की सलाह के साथ Madhuri ने अपने फैंस से होली की फोटो शेयर करने के लिए कहा. उन्होंने अपने पति Shriram Nene के साथ होली की एक पुरानी फोटो शेयर की है. https://lagatar.in/the-stock-market-sentiment-deteriorated-the-sensex-plunged-400-points-nifty-below-14750/43752/

https://lagatar.in/most-of-the-big-states-are-in-the-grip-of-new-wave-of-corona-the-situation-will-deteriorate-if-they-are-not-controlled/43744/

https://lagatar.in/personal-details-of-10-crore-indians-ready-to-be-sold-on-the-dark-web-for-63-lakh-rupees/43727/

https://lagatar.in/in-the-election-of-bengal-the-gotras-entry-mamta-banerjee-said-her-gotra-is-shandilya-girirajs-question-is-the-tribe-of-intruders-also-shandilya/43702/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp