Search

मध्य प्रदेश : शहडोल में 3 मालगाड़ियां आपस में टकरायी, डिब्बे बेपटरी, एक लोको पायलट की मौत

MP : मध्य प्रदेश के शहडोल में आज अहले सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया. सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास तीन मालगाड़ियां आपस में टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेनों के इंजन में आग लग गयी. साथ ही कई डिब्बे पटरी से उतर गये. तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से वहां अफरा-तफरी मच गयी. इस ट्रेन हादसे में 1 लोको पायलट की मौत हो गयी. जबकि अन्‍य 2 रेल कर्मचारियों के घायल होने की सूचना है. हादसे के बाद बिलासपुर-कटनी रूट की सभी ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है. (पढ़ें, PIL">https://lagatar.in/pil-cash-case-hearing-on-chargeframe-of-amit-agarwal-and-rajeev-kumar-on-april-27/">PIL

कैश कांड: अमित अग्रवाल और राजीव कुमार की चार्जफ्रेम पर 27 अप्रैल को सुनवाई)

दो ट्रेन आपस में टकराकर तीसरी मालगाड़ी पर जाकर गिरी

जानकारी के अनुसार, शहडोल से सटे सिंहपुर रेलवे स्‍टेशन पर पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी. तभी सुबह 6:25 मिनट में सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गयीं. टक्कर के बाद दोनों मालगाड़ी के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे और ट्रेनों के इंजन में आग लग गयी. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. दो रेल कर्मी के अंदर फंसे होने की आंशका जतायी जा रही है. फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि जब एक लाइन पर पहले से ही मालगाड़ी खड़ी थी तो दूसरी को उसी ट्रैक पर आने की अनुमति कैसे मिल गयी. जांच के बाद ही इसका पता चल पायेगा. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/students-jammed-kanke-patratu-main-road-and-ranchi-patna-highway/">झारखंड

बंद : छात्रों ने कांके-पतरातु मुख्य मार्ग और रांची-पटना हाईवे जाम किया, सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp