Search

मध्य प्रदेश : बारातियों से भरी बोलेरो गड्ढे में गिरी, 7 की मौत, तीन घायल

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में गुरुवार को बारातियों से भरी बोलरो गड्ढे में गिर गयी. इस हादसे में तीन साल के बच्चे सहित 7 लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन लोगों अभी अस्पताल में भर्ती हैं. जानकारी के अनुसार, बोलेरो में 12 बाराती सवार थे. जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी. वहीं एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी. (पढ़े, Bulldozer">https://lagatar.in/supreme-court-seeks-reply-from-yogi-government-of-uttar-pradesh-in-three-days-regarding-bulldozer-action/">Bulldozer

action को लेकर Supreme Court ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से तीन दिन में मांगा जवाब)

कोड़ा मऊ से छिंदवाड़ा जा रही थी बोलेरो

लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी. मृतकों में अधिकांश लोग लेंदागोंदी के रहने वाले थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बारातियों से भरी बोलरो कोड़ा मऊ से छिंदवाड़ा की तरफ जा रही थी. तभी गाडी के सामने एक बाइक आ गयी. बाइक को बचाने के चक्कर में बोलरो सड़क किनारे में उतर गयी और उसका संतुलन बिगड़ गया. जिसकी वजह से वो सड़क के किनारे स्थित गड्ढे में जा गिरी. इसे भी पढ़े : अग्निपथ">https://lagatar.in/agneepath-scheme-furious-demonstration-in-bihar-train-set-on-fire-sabotage-in-booking-office/">अग्निपथ

योजना : बिहार में उग्र प्रदर्शन, ट्रेन को किया आग के हवाले, बुकिंग ऑफिस में की तोड़फोड़ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp