Search

महाकाल की नगरी में 257 मकानों पर चला मध्य प्रदेश सरकार का बुलडोजर

कार्रवाई में एक दर्जन से ज़्यादा बुलडोजर-पोकलेन, 200 से ज़्यादा पुलिसकर्मी, और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. प्रशासन ने दो सालों की न्यायालय में चली प्रक्रिया के बाद ध्वस्तीकरण कार्य शुरू किया.   Ujjain : महाकाल की नगरी उज्जैन में शनिवार को निजामुद्दीन कॉलोनी में अफरातफरी मच गयी. 257 मकानों पर मध्य प्रदेश सरकार का बुलडोजर चला. खबर है कि कार्रवाई महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत की गयी. बताया जाता है कि प्रशासन ने दो सालों की न्यायालय में चली प्रक्रिया के बाद ध्वस्तीकरण कार्य़ शुरू किया. कॉलोनीवासियों को 66 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है. 32 करोड़ रुपये पूर्व में ही दिये जा चुके हैं.

दो हेक्टेयर जमीन खाली कराकर वहां पार्किंग का निर्माण कराया जायेगा

खबर यह है कि यहां सवा दो हेक्टेयर जमीन खाली कराकर वहां पार्किंग का निर्माण कराया जायेगा. आज की गयी कार्रवाई में एक दर्जन से ज़्यादा बुलडोजर-पोकलेन, 200 से ज़्यादा पुलिसकर्मी, और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. खबर लिखे जाने तक 100 से ज़्यादा मकानों को गिराया जा चुका था. कार्रवाई शांतिपूर्ण चलती रही. किसी तरह के विरोध की बात सामने नहीं आयी.

कॉलोनी महाकाल लोक से लगी हुई है. यहां तकिया मस्जिद भी है

महाकाल मंदिर के पास स्थित निजामुद्दीन कॉलोनी में 257 मकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. कॉलोनी महाकाल लोक से लगी हुई है. यहां तकिया मस्जिद भी है. कार्रवाई से पहले शुक्रवार रात को पुलिस ने इलाके में मुनादी करवा दी थी. लोगों से अपने मकान खाली करने का आग्रह किया गया था. इसके बाद कई लोगों ने स्वेच्छा से अपने मकान खाली कर दिये और सामान लेकर चले गये. सवा दो हेक्टेयर में फैली इस कॉलोनी को पूरी तरह खाली कराया जाना है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp