Search

मध्य प्रदेश : अज्ञात व्यक्ति ने कुत्तों को पिलाया एसिड, 5 की मौत

Madhya Pradesh : राज्य के धार्मिक नगरी उज्जैन में पशुओं के साथ क्रूरता का खुलासा हुआ है. जहां एक अज्ञात शख्स ने सड़क पर घूम रहे लवारिस कुत्तों को एसिड पिलाया है. जिससे 5 कुत्तों की मौत हो गयी है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-4-september-big-decision-unlock-on-8th-rpn-effigy-burnt-steel-exp-will-run-from-7arrest-munavvarincluding-other-news-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी|4 सितंबर|अनलॉक पर बड़ा फैसला 8 को|RPN का पुतला फूंका|स्टील Exp.7 से चलेगी|अरेस्ट हो सकते हैं मुनव्वर|समेत अन्य खबरें और वीडियो|

अज्ञात शख्स से कुत्तों को पिलायी एसिड

सीएसपी वंदना चौहान ने बताया कि उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित महालक्ष्मी नगर के लोगों ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि कॉलोनी में घूम रहे कुत्तों को किसी ने एसिड पिला दिया है. जिसे कुत्तों की हालत खराब हो गयी है. सूचना मिलते ही  सीएसपी वंदना चौहान मौके पर पहुंची और जानवरों के लिए काम कर रही एनजीओ को इसकी जानकारी दी. एनजीओ के लोगों ने कुत्तों को पशु चिकित्सालय में भी दिखाया. जहां इलाज के दौरान 5 की मौत हो गयी. जिसके बाद शुक्रवार को एनजीओ के द्वारा मरे हुए कुत्तों को दफनाया गया. इसे भी पढ़ें -परसुडीह:">https://lagatar.in/parsudih-drunk-car-driver-hits-tree-policemen-push-car-away/">परसुडीह:

नशे में धुत कार ड्राइवर ने पेड़ में मारी टक्कर, पुलिस वालों ने ढकेल कर हटाई कार

अज्ञात आरोपी के खिलाफ किया गया मामला दर्ज 

सीएसपी वंदना चौहान ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 428, 429 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस मामला दर्ज किया गया है. और  मामले की जांच की जा रही है. कुत्तों को एसिड पिला कर मारने वाले के प्रति इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है. लोगों ने कहा कि वफादार जानवरों में शुमार कुत्तों के साथ कोई इंसान ऐसे कैसे कर सकता है. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें -यूपी">https://lagatar.in/viral-fever-patients-increased-in-the-border-districts-of-bihar-adjoining-up/">यूपी

से सटे बिहार के सीमावर्ती जिलों में वायरल बुखार के मरीज बढ़े [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp