Ranchi : मध्य प्रदेश के पार्डी गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर रांची पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. ये गैंग झारखंड समेत कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर सिटी एसपी राज कुमार मेहता के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की है.
पुलिस की टीम ने इस गैंग के शंकर कन्हैयालाल सोलंकी, जूजू, मंगल पार्डी, मनीष कटारिया और रोशन कुमार गिरफ्तार किया है.
इनके पास 71 ग्राम सोना, 25 ग्राम चांदी और चोरी करने के औजार बरामद हुए हैं.
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस गैंग के और कितने सदस्य रांची या झारखंड के अन्य हिस्सों में सक्रिय हैं.
गैंग की कार्यशैली
- – बंद घरों को निशाना बनाना
- – दिन में रेकी करना और रात में चोरी करना
- – चोरी का सामान ट्रेन या बस के जरिये मध्य प्रदेश भेजना