Search

मादी उरांव का आरोप - मेरी जमीन कब्जा कर बना लिया अपार्टमेंट

Ranchi : कांके में रहने वाले मादी उरांव ने आरोप लगाया है कि उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर अपार्टमेंट बना लिया गया है, जबकि उनके पास सारे कागजात हैं. अब कब्जाधारी लोगों को झांसा देकर उपरोक्त भूखंड में बन रहे नाजायज अपार्टमेंट के फ्लैट की बिक्री के लिए अग्रिम राशि ले रहे हैं. मादी उरांव ने कहा कि हम उस जमीन में जोत-बो कर फसल उगा रहे थे. मगर अब उसमें अवैध तरीके से बहुमंजिला मकान बन रहा है. मुझे अपनी जमीन वापस लेनी है. मैं इसको लेकर कोर्ट तक जाने को तैयार हूं. दूसरी जमीन बेचकर भी केस लड़ना पड़ा, तो भी मैं लड़ूंगा. हमारे जैसे सीधे आदमी को भू-माफिया ने लूट लिया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/hhh11-600x375.jpg"

alt="" width="600" height="375" />

मेरे पिता स्व बिगल उरांव ने खरीदी थी जमीन

जमीन मालिक मादी उरांव ने बताया कि ग्राम चौड़ी, थाना कांके, प्लॉट संख्या 142, खाता संख्या 75, रकवा 58 डिसमिल भूमि को मेरे पिता स्व बिगल उरांव ने ख़तियानी मालिक मोहम्मद इब्राहिम से निबंधित विक्रय पत्र 17.10.1957 के द्वारा खरीद कर जीवनपर्यंत दखलकार रहे. उनके मरणोपरांत उनके पुत्र यानी हमलोग इस जमीन के मालिक हैं. परंतु वर्तमान में मोहम्मद इब्राहिम के परनाती ने स्थानीय भूमि माफिया अवधेश कुमार के प्रभाव में आकर नाजायज रूप से उक्त भूमि को पट्टा दिनांक 29.06.2018 के द्वारा उमा देवी एवं गुड़िया देवी को बेच दिया. फिर अवधेश कुमार ने उमा देवी एवं गुड़िया देवी से पावर ऑफ अटार्नी लेकर तीन अलग-अलग विक्रय पत्र से पूनम कुमारी, आशा कश्यप एवं संदीप खन्ना को दिया. अब उक्त भूमि में ग्रीन वुड्स के नाम से अवैध रूप से बहुमंजिला अपार्टमेंट बनाना आरंभ कर दिया है.

मामला सिविल जज नं-3 रांची के न्यायालय में लंबित

मादी उरांव बताया कि मेरे द्वारा उपरोक्त प्लॉट नंबर 142 में अपने हित की रक्षा हेतु व्यवहार न्यायालय रांची में हक वाद संख्या 18, 2020 दायर किया गया है. इसमें मोहम्मद इब्राहिम के परनातिगण भी पक्षकार हैं. संदीप खन्ना भई उक्त वाद में शामिल हो गये हैं. वर्तमान में मामला सिविल जज नं-3 रांची के न्यायालय में लंबित है. मुझे यह भी ज्ञात हुआ है कि संदीप खन्ना वास्तविक तथ्य को छुपाकर बहुत लोगों को झांसा देकर उपरोक्त भूखंड में बन रहे नाजायज अपार्टमेंट के फ्लैट की बिक्री के लिए अग्रिम राशि ले रहे हैं. इसे भी पढ़ें –  बिहार">https://lagatar.in/night-curfew-in-bihar-from-january-6-temples-closed-cinema-halls-also-locked/">बिहार

में 6 जनवरी से नाइट कर्फ्यू, मंदिर बंद, सिनेमा हॉल पर भी ताले
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp