Prayagraj : माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज किये जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार प्लाई और माइका व्यवसायी मोहम्मद सईद ने प्रयागराज के अतरसुइया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें विजय मिश्रा पर रंगदारी मांगने का आरोप है. इससे पूर्व अतीक अहमद के एक और वकील खान सौलत हनीफ ने पुलिस रिमांड के दौरान उमेश पाल की हत्या में असद को फोन कर लोकेशन बताने में विजय मिश्रा का नाम लिया था. नेशनल खबरो के लिए यहां क्लिक करें
अतीक अहमद ने जो आपको 3 करोड़ दिये थे उसका हिसाब किताब करेंगे?
खबरों के अनुसार मो सईद की दुकान से विजय मिश्रा के घर 1,20,000 रुपये की प्लाई भेजी गयी थी. मोहम्मद सईद ने जब उधार का पैसा मांगा तो विजय मिश्रा ने सईद को धमकाते हुए अतीक अहमद के 3 करोड़ रुपये का हिसाब करने की बात कही. इसका एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. ऑडियो में विजय मिश्रा, व्यापारी सईद को फोन कर यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि ये बताइए अतीक अहमद ने जो आपको 3 करोड़ दिये थे उसका हिसाब किताब करेंगे, इस पर सईद की आवाज आती है कि हां कर लेंगे. हालांकि इस ऑडियो क्लिप में वकील विजय मिश्रा धमकी देते हुए सुनाई नहीं दे रहे हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार अतीक अहमद की हत्या के 3 दिन बाद अतीक के वकील विजय मिश्रा ने व्यापारी सईद को फोन कर दिया था. इस बातचीत के ऑडियो में वकील विजय मिश्रा माफिया अतीक अहमद द्वारा दिये गये 3 करोड़ रुपये का हिसाब किताब मांगते हैं तो सईद कहता है कि हां हिसाब-किताब कर लेंगे. अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर एफआईआर दर्ज किये जाने के विरोध में प्रयागराज में वकीलों ने न्यायिक कार्य का बॉयकॉट कर दिया है. जिला अधिवक्ता संघ ने आज प्रयागराज जिला कोर्ट में बॉयकॉट का एलान किया. वकीलों के अनुसार विजय मिश्रा पर फर्जी दर्ज एफआईआर है. पुलिस ने विजय मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 504 और 507 के तहत केस दर्ज किया है.