Search

MLA ढुल्लू के निवास से 500 मीटर की दूरी पर कोयला खनन कर रहा है माफिया

Ranjeet singh Dhanbad : बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो के निवास से 500 मीटर की दूरी पर कोयला खनन हो रहा है. MLA, BCCL और पुलिस, किसी को इसकी खबर नहीं है या सब जानते हुए चुप हैं? बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो का गांव बाघमारा प्रखंड के चिटाही में है. यहीं पर MLA ने राम मंदिर बनवाया है, जिसे चिटाही धाम के नाम से जाना जाता है. अवैध खनन की जानकारी मिलने पर 3 मई को लगातार संवाददाता ने चिटाही का दौरा किया. अपनी आखोंं से देखा कि विधायक आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर कोयला तस्कर झाड़ियों से चहारदीवारी कर कोयला खनन कर ट्रकों में लोड कर रहे हैं. संवाददाता ने जब वीडियो बनानी चाही, तो कोयला माफिया ने मना किया और वहां से चले जाने को कहा.

पूरे बरोरा थाना एरिया में अवैध खनन : विजय झा 

इस बारे में पूछे जाने पर वकील और सामाजिक कार्यकर्ता विजय झ ने कहा कि सिर्फ आवास के पास नहीं, पूरे बरोरा थाना एरिया में अवैध खनन हो रहा है. सरकार पर दोषारोपण करने वाले MLA से इस बाबत पूछा जाना चाहिए.  जिले से कोयला माफिया को खत्म करने की बात करने वाले MLA पहले अपने थाना एरिया और टुंडू पंचायत में अवैध खनन रोक कर बताएं. लगातार ने इस बारे में पुलिस से भी बात करने का प्रयास किया. लेकिन, पुलिस वालों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/announced-to-leave-the-city-of-the-doctor-troubled-by-the-rangbaaz-of-dhanbad/">धनबाद

के रंगबाज़ से परेशान डॉक्टर का शहर छोड़ने का एलान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp