Search

माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, बेटे ने अनहोनी होने की जतायी आशंका

UP : माफिया मुख्तार अंसारी की रविवार देर रात तबीयत खराब होने की खबर मिल रही है. सूत्रों के मुताबिक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से लखनऊ शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. वहीं बेटे विधायक अब्बारस अंसारी ने ट्वीट कर अपने पिता के साथ कुछ अनहोनी की आशंका जतायी है. बता दें कि अब्बारस अंसारी मऊ विधानसभा के विधायक हैं. वहीं सोमवार यानि आज लखनऊ कोर्ट में मुख्तार अंसारी को पेश होना है.

देर रात कई अफसर जेल पहुंचे हैं

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बाास अंसारी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि रात में एसपी और सीएमओ समेत कई बड़े अफसर जेल पहुंचे. उन्होंने बिना नंबर की गाड़ी परिसर में घुसने का एक वीडियो भी पोस्टं किया है. उन्होंने आशंका जतायी है कि मुख्तार अंसारी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है.

एंम्बुलेंस मामले में जेल में है बंद  

बता दें कि एम्बुलेंस मामले में पुलिस ने मुख्तार और उसके 12 साथियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जिले में फर्जी पता से एम्बुलेंस का रजिस्ट्रेशन कराने और उसका उपयोग पंजाब जेल से पेशी पर लाने और  ले जाने में किये जाने के आरोप में मऊ, गाजीपुर, लखनऊ और प्रयागराज के 12 लोगों को भी नामजद किया गया है. इसी मामले में उन्हें अप्रैल 2021 को पंजाब जेल से बांदा जेल शिफ्ट किया गया हैं. सोमवार को मुख्तारर अंसारी को लखनऊ कोर्ट में पेश होना है. जब कि उनके वकील ने अदालत से आग्रह किया है कि तबीयत खराब होने के चलते मुख्तार अंसारी को कोर्ट में न पेश किया जाये. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp