घंटे में पलटा फैसला, वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, छोटे बचत स्कीम पर नहीं घटेगी ब्याज दरें
मुख्तार अंसारी वर्तमान में पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं
अफशां अंसारी ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा है कि उनके पति मुख्तार अंसारी वर्तमान में पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को उन्हें रोपड़ जेल यूपी भेजने का आदेश दिया है. अफशां ने लिखा है कि उनके पति एक मामले में चश्मदीद गवाह हैं, जिसमें भाजपा के विधानपरिषद सदस्य माफिया बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह अभियुक्त हैं. अफशां ने आरोप लगाया है कि दोनों अभियुक्त सरकारी तंत्र की कथित मिलीभगत से अंसारी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. खतरा है कि पंजाब से यूपी लाये जाते समय रास्ते में फर्जी मुठभेड़ में अंसारी की हत्या की जा सकती है.\ इसे भी पढ़ें :पश्चिम">https://english.lagatar.in/voting-begins-in-west-bengal-and-assam-accusations-and-counter-claims-started-in-tmc-bjp/44196/">पश्चिमबंगाल और असम में वोटिंग शुरू, टीएमसी-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू
SC ने उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों पंजाब की रोपड़ जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी को दो सप्ताह के अंदर उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किये जाने का आदेश दिया है. पंजाब सरकार की दलीलों से संतुष्ट नहीं होने के कारण मुख्तार के केस और उसकी कस्टडी ट्रांसफर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया. बता दें कि मुख्तार अंसारी को पिछले साल जनवरी में बांदा जेल से रोपड़ जेल ले जाया गया था. उसे रोपड़ में व्यापारी को फोन पर धमकी देने के मामले में वारंट पर लाया गया था. माफिया मुख्तार अंसारी को यूपी की जेल में शिफ्ट किये जाने की कवायद चल रही थी, लेकिन रोपड़ जेल प्रशासन बार-बार अड़ंगा लगा रहा था. जान लें कि मुख्तार अंसारी पर यूपी के अलग-अलग अदालतों में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या समेत 2 दर्जन से अधिक मामले चल रहे हैं. https://english.lagatar.in/madhupur-seat-became-a-nose-question-for-bjp-no-good-record-of-victory-in-by-elections/44024/https://english.lagatar.in/how-bjp-grew-in-west-bengal/44010/
Leave a Comment