Lagatar desk : रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को सिनेमाघरों में 15 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने अब तक 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.वहीं बीते दिन हॉलीवुड फिल्म ‘अवतारः फायर एंड ऐश’ की रिलीज के बावजूद भी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस जलवा कायम है.
500 NOT OUT... 'DHURANDHAR' MARCHES TOWARDS ₹ 600 CR... #Dhurandhar makes a majestic entry into the ₹ 500 cr club on Day 15 [third Friday]... And that's not all – the film has set yet another ALL-TIME RECORD on its *third Friday*... Read on...
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 20, 2025
An unstoppable force, #Dhurandhar… pic.twitter.com/n2U4TnoHTn
हॉलीवुड फिल्म भी नहीं रोक पाई कमाई
डायरेक्टर आदित्य धर की यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो रही है. बीते शुक्रवार को फिल्म ने 23.70 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे कुल कलेक्शन 503.20 करोड़ रुपये हो गया.
वहीं, जेम्स कैमरून की हॉलीवुड फिल्म ‘अवतारः फायर एंड ऐश’ ने 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी और ओपनिंग डे पर 20 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे साफ है कि हॉलीवुड फिल्म का ‘धुरंधर’ पर कोई असर नहीं पड़ा और रणवीर सिंह की फिल्म अभी भी आगे है.
रोजाना 20 करोड़ से अधिक की कमाई
'धुरंधर' के रिलीज के बाद से ही इसकी कमाई शानदार रही है. फिल्म ने हर दिन 20 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जबकि दो बार यह 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई.पहले सप्ताह में फिल्म ने 218 करोड़ रुपये, और दूसरे सप्ताह में 261.50 करोड़ रुपये की कमाई की.वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 700 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है.
फिल्म की कहानी और कास्ट
'धुरंधर' की कहानी पाकिस्तान के कराची शहर के ल्यारी इलाके में गैंगवार पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं.फिल्म के लगातार हिट होने से मेकर्स और स्टार्स दोनों ही खुश हैं, और बॉक्स ऑफिस पर इसका दबदबा आने वाले हफ्तों में भी जारी रहने की उम्मीद है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment