Search

जादूगोड़ा : यूसिल के नए वित्त निदेशक विक्रम केसरी दास इसी माह देंगे योगदान

Jadugoda : यूसिल के नए स्थाई वित्त निदेशक विक्रम केसरी दास इसी माह योगदान कर सकते हैं. कंपनी के वित्त निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) शारदा भूषण मोहंती का चयन मुंबई की आईआरईएल कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद पर हुआ है. ऐसे में यूसिल के नए स्थाई वित्त निदेशक विक्रम केसरी दास इसी माह पद पर योगदान देंगे. दास इसके पूर्व एनएलसी इंडिया लिमिटेड में महाप्रबंधक वित्त के पद पर थे. सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड ने उनका चयन यूसिल में वित्त निदेशक के पद पर किया है. यह भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/attempts-to-balance-caste-equations-in-hemant-cabinet-but-no-place-for-upper-castes/">हेमंत

कैबिनेट में जातीए समीकरण को साधने की कोशिश, पर अगड़ों को जगह नहीं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp