महाकुंभ स्पेशन ट्रेनों का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित करायें
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि रेलवे के साथ संवाद बनाकर महाकुंभ स्पेशन ट्रेनों का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित करायें उन्होंने कहा कि नियमित और विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किये जाने की जरूरत है, श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इनकी (स्पेशन ट्रेन) संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने इस क्रम में मेलाक्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर करने की जरूरत पर जोर दिया. बसों, शटल बसों और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन लगातार कराये जाने की बात कही.सभी सेक्टरों में 24×7 बिजली और पेयजल आपूर्ति की किये जाने पर बल
उन्होंने कहा कि शौचालयों की नियमित सफाई घाटों की बेरिकेडिंग किये जाने, सभी सेक्टरों में 24×7 बिजली और पेयजल आपूर्ति की किये जाने पर बल दिया. बैठक में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव गृह व सूचना, प्रमुख सचिव नगर विकास, चेयरमैन पॉवर कॉर्पोरेशन और निदेशक सूचना सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment