Search

शंख ध्वनि के साथ हुई तीसरी सोमवारी की महाआरती

Ranchi : श्रावण मास की तीसरी सोमवारी को सुबह से ही पहाड़ी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिर परिसर मंदिर की घंटी तथा शंख ध्वनि से गुंजयमान रहा. संध्या महाआरती मुख्य दीया जला कर की गयी. इसमें सैकड़ों भक्त शामिल हुए. चारों ओर शंख की ध्वनि और हर हर महादेव की जयकारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा. मुख्य द्वार के पास शहर के धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने एकत्रित होकर संध्या 5:00 बजे पहाड़ी बाबा के नाम पर 101 दीये जलाए. महाआरती में मुख्य अतिथि रांची के विधायक सीपी सिंह, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनय सिन्हा दीपू , गुंजन सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अंतू तिर्की, आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, मुकेश गुप्ता, भारतेंदु कुमार व उज्जवल कुमार सिन्हा शामिल रहे. आरती के बाद भक्तों के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया.

संध्या महाआरती में शामिल हुए

संध्या महाआरती में विशेष रूप से नंद किशोर सिंह चंदेल, सत्येंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, दीपक ओझा, वीरेंद्र सिंह, विनय सिंह, सुनील यादव, बंटी यादव, रमेश गुप्ता, बिट्टू सिंह, शुभाशीष चटर्जी, अशोक यादव, राणा सिंह, गुलशन मिड्ढा, अमन वर्मा, संजीत सिंह, बीरेंद्र प्रसाद, शिवाजी सिंह, पंकज सिंह, जितेंद्र सिंह, सचिन कुमार, उज्जवल कुमार सिन्हा, अमर सिंह, अभिजीत प्रताप सिंह, राधे सिन्हा, गिरिजा शंकर पेड़ीवाल, शुभम चौधरी, अमित सिंह चंदेल,टीके मुखर्जी, रॉनित,अमन साहू, विजय छापड़िया, बबन सिंह, राजीव पांडे, पीके मुखर्जी, सूर्यकांत सिंह, संजय पोद्दार, शंकर प्रसाद, अमन वर्मा , सुनील यादव, सुधांशु सिंह शुभम चौधरी, आर्यन कुमार, कैलाशी अरविंद सिंह कौशल का योगदान रहा.

महिलाओं में इनका रहा योगदान

महिलाओं में नीतू सिंह, शिल्पी कुमारी वर्मा, ज्योति सिंह, वीना श्री, संजना शर्मा, लक्ष्मी, प्रभा शर्मा, मधु सिंह, सुधा नायक, निभा सिंह, बबीता सिंह, मीना, रेशमी सिंह, सोनम, मनीषा सोनी, निधि, मोनी, स्वीटी सिंह, छवि, ममता मिश्रा, सोनी कुमारी, ऋतू सिंह, मीरा, मौसमी सिंह, मीणा देवी, बेबी छाया, रेनू अग्रवाल, रिया सोनी, पूजा कुमारी, बबिता सिंह, निभा, सुधा नायक, रेनू कुमारी, सुनीता, रंजीता पांडेय का विशेष योगदान रहा. इसे भी पढ़ें – रांची:">https://lagatar.in/ranchi-dead-body-thrown-in-the-forest-after-killing-a-young-man/">रांची:

युवक की हत्या कर जंगल फेंका शव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp