Ranchi: महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह एक जन प्रतिनिधि की परिभाषा को सार्थक करती नजर आ रहीं हैं. अभी हाल ही में भीषण गर्मी में मेहरमा, महागामा, ठाकुरगंगटी वासियों को पानी की हो रही परेशानी की जानकारी प्राप्त होते ही विधायक ने पानी की किल्लत दूर करने हेतु खराब पड़े चापाकल को ठीक कराया. अब लोगों को पेयजल प्राप्त हो रहा है. लोगों के चेहरे पर खुशी है.
इसे पढ़ें- रांचीः कंप्यूटर के विद्यार्थियों के लिए नयी तकनीक की जानकारी आवश्यक- डॉ शांडिल्य
वहीं कमरगामा गांव निवासी डेजी कुमारी ने एक माह पूर्व आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन समर्पित किया था, लेकिन उनका आय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही विधायक ने डेजी कुमारी का आय प्रमाण पत्र एक दिन में निर्गत करवाने का आग्रह उपायुक्त गोड्डा से किया. अब डेजी कुमारी को आय प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है, इसके लिए विधायक ने उपायुक्त के प्रति आभार प्रकट किया. क्षेत्र में इन दिनों व्याप्त जल संकट को दूर करने के लिए संजीदा दीपिका पांडे सिंह कहतीं हैं कि अपने विधानसभा वासियों को आश्वस्त करती हूं कि जल संकट की परेशानी जल्द समाप्त होगी. साथ ही, यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही हूं कि किसी भी घर परिवार को भविष्य में जल संकट ना हो.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ : केंद्र से 636 करोड़ मिला है गांवों के विकास में आएगी तेजी : आलमगीर आलम
सड़क निर्माण के लिए बैठ गईं पानी में
एनएच 133 की कीचड़ और पानी से भरी सड़क थी. जिस पर महागामा की जनता चलने को विवश थी. आज उस महागामा की जनता को बधाई. एक संवेदनशील जन प्रतिनिधि के प्रयास का ही प्रतिफल है कि एनएच 133 की सूरत अब बदल गई है. लोगों की हर दिन की पीड़ा को दूर करने के लिए दीपिका पांडे सिंह कीचड़ और गंदे पानी से लबरेज सड़क पर बैठी थी. उनका लक्ष्य साफ था. सड़क का निर्माण हो. घंटों गंदे पानी में बैठी रहीं और आखिरकार उनका लक्ष्य सधा, जिसका प्रतिफल महागामा के लोगों को मिला.
Leave a Reply