Search

झारखंड के कलाकारों का महाजुटान: दिसंबर में होगा महासमागम

Ranchi  :  झारखंड कलाकार सोसाइटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कलाकारों का महाजुटान मंगलवार को रांची के एसडीसी सभागार में हुआ. इसमें 9 भाषा और 24 जिलों के कलाकार शामिल हुए. इस महाजुटान का उद्देश्य कलाकारों की समस्याओं पर चर्चा करना और उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाना है.

 

पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने घोषणा की कि दिसंबर माह में रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यभर के कलाकारों का महासमागम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया जाएगा. इस महासमागम में कलाकार अपनी मांगों को लेकर एकजुट होंगे और सरकार से अपनी बात कहेंगे. 


कलाकारों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार की है सकारात्मक सोंच


कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य सरकार ने कलाकारों के बेहतर भविष्य को लेकर सकारात्मक सोच के साथ पहल की है. उन्होंने घोषणा की कि झारखंड राज्य ललित कला अकादमी, झारखंड राज्य संगीत नाटक अकादमी और झारखंड राज्य साहित्य अकादमी को मंजूरी दे दी गई है. इससे कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी कला को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

 

क्या है कलाकारों की मांगें


•    बेहतर नीतिः राज्य के कलाकारों के लिए बेहतर नीति का होना जरूरी है. उन्होंने मांग की कि:
•    कलाकारों का बीमा: सभी कलाकारों का सरकारी बीमा किया जाए.
•    नौकरी में आरक्षण: कलाकारों को सरकारी नौकरियों में 2% आरक्षण दिया जाए.
•    सफल कलाकारों की जीवनी: राज्य के सफल कलाकारों की जीवनी पर आधारित पुस्तक तैयार कर राज्य सरकार को दिया जाएगा

 

https://lagatar.in/akshay-kumar-turns-58-shares-a-post#akshaykumar

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp