Search

महागठबंधन का अति पिछड़ा न्याय संकल्प : भाजपा ने कहा, राहुल गांधी खुद अपने किये वादों को नहीं समझते, मतदाता जानते हैं

 New Delhi/Patna  :  पटना में राहुल गांधी ने कहा कि OBC और EBC वर्गों को न्याय दिलाया जायेगा. 50 प्रतिशत की आरक्षण सीमा बढ़ाई जायेगी. संविधान को बचाया जायेगा. जाति आधारित जनगणना कराई जायेगी.  

 

 

 

भाजपा ने अति पिछड़ा न्याय संकल्प को लेकर राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है. भाजपा सांसद संबित पात्रा ने  हमलावर होते हुए कहा कि राहुल गांधी को विषयों की समझ नहीं है. वे कागज पढ़कर बोलते हैं. संबित पात्रा ने कहा कि बम फोड़ने वाले जल्द खुद टूट जायेंगे.

 

राहुल गांधी द्वारा किये गये वादों पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा,मतदाता से ज़्यादा समझदार कोई नहीं होता. इसीलिए उन्हें जनता जनार्दन कहा जाता है. एक साधारण सा दिखने वाला ग्रामीण भी हमसे ज़्यादा समझदार है. उसने उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी और अखिलेश यादव को देखा होगा.

 

वहां भी ऐसे ही वादे किये गये थे. उसने (मतदाता ने) राहुल गांधी द्वारा विभिन्न राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान किये गये ऐसे कई वादे सुने हैं.  मतदाता जानता है कि अंततः इन वादों का कुछ नहीं होता. राहुल गांधी खुद अपने किये वादों को नहीं समझते. उन्हें एक कागज का टुकड़ा दिया जाता है. वह उसे पढ़ते हैं.

 

आज उन्होंने अपने किये गये दस वादे पढ़े... अगर वे वादे सचमुच दिल से होते, तो उन्हें कागज पढ़ने की ज़रूरत नहीं पड़ती. यह उनके मुंह से अपने आप निकल जाना चाहिए था. इसका मतलब है कि किसी ने उन्हें एक कागज दिया और उसे पढ़ लिया. उनका कर्तव्य पूरा हो गया. लेकिन उन्हें यह भी नहीं पता कि उन वादों को कैसे पूरा किया जाये.

 

भाजपा ने कहा, नवंबर के अंत तक उनका प्रोटोनियम बम फट जायेगा और कांग्रेस पार्टी (बिहार चुनाव) हार जायेगी.  संबित पात्रा ने याद दिलाया कि नेहरू-गांधी परिवार का आरक्षण को लेकर पुराना रिकॉर्ड सभी के सामने है.  आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ओबीसी के खिलाफ बयान दिया था.  

 

कांग्रेस सरकार ने ओबीसी आयोग नहीं बनाया. इसे मोदी सरकार ने बनाया. तंज कसा कि अब राहुल गांधी न्याय की बात कर रहे हैं.  भाजपा सासंद पात्रा ने फिर याद दिलाया कि कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम केसरी को बाथरूम में बंद किया था. अब वे किस मुंह से सामाजिक न्याय की बात कर रहे हैं?  

 

भाजपा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने 10% EBC आरक्षण लागू कर इतिहास रच दिया है. साथ ही जातीय जनगणना  कराने की बात कही है. पूछा कि कांग्रेस ने   इतने सालों में जनगणना क्यों नहीं करायी.  संबित पात्रा कर्नाटक में मुस्लिमों को 4फीसदी  आरक्षण देने का मामला उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी महाराष्ट्र और यूपी में अलग-अलग बयान देते हैं.

 

अहम बात यह है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का घोषणा-पत्र (चुनावी मैनिफेस्टो) के पहले भाग की घोषणा की.  इसे अति पिछड़ा न्याय संकल्प नाम दिया गया है.  

 

इसमें पंचायत और निकायों में ईबीसी को 30 फीसदी आरक्षण और एससी-एसटी की तरह अति पिछड़ा अत्याचार निवारण कानून बनाने के वादे शामिल हैं. इस अवसर पर  राहुल गांधी ने कहा कि देश में अति पिछड़ा, आदिवासी, ओबीसी और दलितों को जितनी भागीदारी मिलना चाहती है, वो नहीं मिलती है.   

   

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp