Search

चुनाव आयोग के खिलाफ बिहार में महागठबंधन का राज्यव्यापी चक्का जाम शुरू, टायर जलाये, नारेबाजी की

Patna : चुनाव आयोग के निर्णय के विरोध में आज बुधवार 9 जुलाई को बिहार में महागठबंधन का राज्यव्यापी चक्का जाम शुरू हो गया. इस आंदोलन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, वाम दल, वीआईपी पार्टी और पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी सहित महागठबंधन के सभी अलायंस पार्टनर शामिल हैं.

 

 

बता दें कि चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के खिलाफ महागठबंधन ने राज्यव्यापी चक्का जाम की घोषणा की थी. खबर है कि चक्का जाम आंदोलन में शामिल होने कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पटना पहुंचेंगे. वे तेजस्वी यादव के साथ इनकम टैक्स गोलंबर से निर्वाचन कार्यालय तक मार्च करने वाले हैं.

 
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग को नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने देश के गरीब लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है.

 

जानकारी के अनुसार  महागठबंधन में शामिल दलों के कार्यकर्ताओं ने पटना के मनेर विधानसभा क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे-30 पर टायर जलाये हैं. यहां चुनाव आयोग और भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है.  राजद कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी सेतु पुल को बंद कर दिये जाने की खबर है. जहानाबाद कोर्ट स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों द्वारा पटना-गया रेल को रोक दिये जाने की सूचना है.  

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp