13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु गंगाजी में डुबकी लगा चुके हैं. योगी सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में लगभग 45 करोड़ लोग स्नान करेंगे
Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ में आज 26वें दिन श्रद्धालुओं का संगम जारी है. खबरों के अनुसार 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु गंगाजी में डुबकी लगा चुके हैं. योगी सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में लगभग 45 करोड़ लोग स्नान करेंगे. आज शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल त्रिवेणी में डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे, भूपेंद्र पटेल ने संगम स्नान के बाद बड़े हनुमानजी के दर्शन किये.
#WATCH | Bihar Governor Arif Mohammed Khan says, “We should always note that the ‘Sanatana’ ideal of India’s culture is the oneness of being. All differences end there. Our culture says that if you see any human in their divine form, you will find that ‘manav’ (humans) are the… https://t.co/KOACf2Q83W pic.twitter.com/vsvTJ5l23T
— ANI (@ANI) February 7, 2025
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, UP: Gujarat CM Bhupendra Patel takes a holy dip at Sangam Ghat. pic.twitter.com/ENeJnd0Olt
— ANI (@ANI) February 7, 2025
https://dainik.bhaskar.com/qQXeNMPpMQb
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: On his visit to Maha Kumbh, Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh Narayan Singh says, “Amazing, supernatural experience beyond words. After almost 144 years, Maha Kumbh is being held in Prayagraj. We came here this morning and it was an… pic.twitter.com/gRa2xZuhfn
— ANI (@ANI) February 7, 2025
भूपेंद्र पटेल ने कहा कि कुंभ क्षेत्र में सुंदर व्यवस्था की गयी है और कहीं भी किसी को कोई समस्या नहीं हो रही है. कहा कि त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
राज्यपाल ने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती जी से मुलाकात की
प्रयागराज महाकुंभ में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी पहुंचे. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. राज्यपाल ने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती जी से मुलाकात की. इस अवसर पर स्वामी जी ने उनको रुद्राक्ष की माला भेंट की. राज्यपाल ने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक विरासत का गौरव करार देते हुए कहा कि यह आयोजन संपूर्ण विश्व को शांति, एकता और सेवा का संदेश देता है.
हरिवंश नारायण सिंह ने कहा, यह अद्भुत, अलौकिक अनुभव है
महाकुंभ आये राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा, यह अद्भुत, अलौकिक अनुभव है. शब्दों से परे. लगभग 144 वर्षों के बाद महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में हो रहा है. हम आज सुबह यहां आये और यह हमारे लिए आंतरिक रूप से समृद्ध अनुभव था. अगर किसी को भारत की पुरानी परंपरा और संस्कृति क्या रही है इसका सबूत ढूंढना है, तो यह महाकुंभ इसका जीता जागता सबूत है. आज पश्चिम के लोग पूर्व की संस्कृति को समझने, अपनाने और उसका पालन करने के लिए तैयार हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3