Search

महाकुंभः रोड अरेस्ट हुए लाखों लोग, भूखे, प्यासे और बेहाल

Lagatar Desk : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचने के लिए लाखों लोग सड़क पर हैं. प्रयागराज ही नहीं दूसरे राज्यों बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश से भी खबरें आ रही हैं कि कई-कई किमी तक की जाम लग गई है. एक तरह से लाखों लोग, जिनमें वृद्ध, महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं, एक तरह के रोड अरेस्ट हो चुके हैं. वह ना तो आगे जा सकते हैं और ना ही पीछे वापस हो सकते हैं. लखनऊ की तरफ से प्रयागराज में प्रवेश करने के रास्ते 30 किमी पहले से ही जाम लगा हुआ है. नवाबगंज से ही जाम लग गया है. यहां हजारों वाहन सड़क पर फंस से गए हैं. इसी तरह रीवा की तरफ से प्रयागराज जाने वाली सड़क पर करीब 16 किमी पहले गौहनिया से ही जाम लगा हुआ है. वाराणसी की तरफ से जाने वाली सड़क पर भी 12-15 किमी पहले से ही जाम लगा हुआ है. मध्यप्रदेश के कटना का एक वीडियो वायरल है, जिसमें पुलिस अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह वापस लौट जायें. क्योंकि कटना के बाद सड़क जाम हो गया है. बिहार के सासाराम और झारखंड में भी बरही में जीटी रोड पर जाम लगने की खबर है. प्रयागराज जाने वालों में बड़ी संख्या में वृद्ध, बच्चे और महिलाएं हैं. वह कई-कई घंटों से भूखे, प्यासे और बेहाल हैं. सिस्टम उनकी मदद नहीं कर पा रहा है. प्रशासन की भी अपनी सीमा है, एक सीमा से अधिक भीड़ लगने पर प्रशासन व व्यवस्था में लगे लोग असहाय हो ही जाते हैं. प्रयागराज के लिए निकले लोग मानने को तैयार नहीं हैं. सभी प्रयागराज पहुंच कर महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगाना चाह रहे हैं. लोगों को यह समझा दिया गया है कि यह महाकुंभ 144 साल में एक बार आता है. इसका असर लोगों पर हैं. इस कारण वह पीछे लौटने को तैयार नहीं हैं. इसे भी पढ़ें -बजट">https://lagatar.in/62-percent-of-the-budget-spent-it-becomes-a-challenge-to-spend-the-entire-amount-in-the-next-one-and-a-half-months/">बजट

की 62 फीसदी राशि खर्च, अगले डेढ़ माह में पूरी राशि खर्च करना बनी चुनौती
Follow us on WhatsApp