Search

महाकुंभ : श्रद्धालुओं की संख्या 62 करोड़ पार, CEC ज्ञानेश कुमार, एकनाथ शिंदे ने डुबकी लगाई, ब्राजील से भक्त पहुंचे

Prayagraj : महाकुंभ के समापन में अब तीन दिन शेष हैं. 26 फरवरी को इसका समापन हो जायेगा. महाकुंभ की शुरुआत से अब तक कुल 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. आज मेले का 43वां दिन है. आज भी तड़के से लोग घाटों पर पहुंचने लगे थे. सुबह से अब तक कुल 80 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इससे पहले शनिवार और रविवार की भीड़ से पूरा प्रयागराज जाम रहा. शनिवार को 1.18 करोड़ से अधिक लोगों ने और रविवार को 1.32 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. कल मंगलवार और बुधवार को भीड़ और बढ़ने का अनुमान है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/bRAZIL.jpg">

class="aligncenter wp-image-1017567 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/bRAZIL.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शोभायात्रा नहीं निकाली जायेगी

खबर है कि भीड़ को देखते हुए महाशिवरात्रि पर इस बार शहर में निकलने वाली शोभायात्रा नहीं निकाली जायेगी. महाकुंभ मेले में आज भी जबरदस्त भीड़ के कारण कई रास्तों पर जाम लगा है. प्रयागराज आने वाले वाहनों को 10 किमी पहले रोक दिया गया. यहां से लोगों को पैदल ही आगे बढ़ना पड़ रहा हैं.

महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने संगम में डुबकी लगाई

आज संगम स्नान के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहुंचे. उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. कहा, प्रयागराज पवित्र भूमि है. यहां सब लोग एक समान है न कोई बड़ा न छोटा. यहां किसी श्रद्धालु को किसी किस्म की तकलीफ नहीं है. मुख्यमंत्री योगी स्वयं इस नियोजन में जुटे हुए हैं. यह विश्व का सबसे बड़ा महाकुंभ है.यहां आने वाला जरूर कुछ न कुछ लेकर जायेगा. महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने भी संगम में डुबकी लगाई. उन्होंने कहा कि मैं पवित्र स्नान करने आयी हूं. कहा कि मैं यूपी सरकार का भीड़ प्रबंधन भी देखने आयी हूं. 2027 में नासिक के त्र्यंबकेश्वर में कुंभ होगा. महाकुंभ में बेहतर इंतजामों के लिए मैं सीएम योगी और उनकी टीम का आभार व्यक्त करती हूं

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार भी सपरिवार महाकुंभ पहुंचे

.जान लें कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार भी सपरिवार महाकुंभ पहुचे. उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, मुझे अच्छा लग रहा है. मैं अपने माता-पिता और परिवार के साथ मां गंगा का आशीर्वाद लेने आया हूं. मां गंगा हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें. भाजपा सांसद व अभिनेता रवि किशन ने भी आज संगम स्नान किया.

संगम में डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं

महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं. यहां ब्राजील से भगवान शिव के भक्तों का एक बड़ा जत्था आया है. बता दें कि दो दर्जन से अधिक ब्राजीली युवाओं का समूह विशेष रूप से महाशिवरात्रि स्नान के लिए यहां पहुंचा है. शिव भक्त रियो डी जनेरियो और साओ पाउलो शहरों से आये हैं. वहाम भगवान शिव के कई मंदिर मौजूद हैं. ग्रुप के समन्वयक हेनरिक मोर ने कहा कि हम सभी युवा वर्षों से शिवभक्ति में लीन हैं और इस बार महाकुंभ में त्रिवेणी स्नान का संकल्प लेकर आये हैं. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp