Prayagraj : महाकुंभ के समापन में अब तीन दिन शेष हैं. 26 फरवरी को इसका समापन हो जायेगा. महाकुंभ की शुरुआत से अब तक कुल 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. आज मेले का 43वां दिन है. आज भी तड़के से लोग घाटों पर पहुंचने लगे थे. सुबह से अब तक कुल 80 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इससे पहले शनिवार और रविवार की भीड़ से पूरा प्रयागराज जाम रहा. शनिवार को 1.18 करोड़ से अधिक लोगों ने और रविवार को 1.32 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. कल मंगलवार और बुधवार को भीड़ और बढ़ने का अनुमान है.
#WATCH प्रयागराज: महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पावन स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं।
ड्रोन वीडियो त्रिवेणी संगम से है।
#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/SDYA1uivSX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
#WATCH | Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde, along with his family, takes a holy dip and offers prayers at Triveni Sangam in Uttar Pradesh’s Prayagraj#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/FFJ7S81LpD
— ANI (@ANI) February 24, 2025
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar says, “I am feeling good. I have come with my parents and family to seek the blessings of Maa Ganga. May Maa Ganga shower her blessings on all of us.” https://t.co/pppTsg6Iz9 pic.twitter.com/jq2CIapL5b
— ANI (@ANI) February 24, 2025
#WATCH महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने कहा, “मैं यहां पवित्र स्नान करने आई हूं। पर्यावरण मंत्री होने के नाते मैं यहां अध्ययन करने आई हूं कि इतनी बड़ी भीड़ के लिए यूपी सरकार ने किस तरह से प्रबंधन किया है क्योंकि 2027 में त्र्यंबकेश्वर (नासिक जिला) में कुंभ… https://t.co/AWyTFTcSB8 pic.twitter.com/LugnLPYkLt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
#WATCH | BJP MP Ravi Kishan along with his family, took a holy dip and offered prayers at Triveni Sangam in Uttar Pradesh’s Prayagraj #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/dJOPqoPCsW
— ANI (@ANI) February 24, 2025
महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शोभायात्रा नहीं निकाली जायेगी
खबर है कि भीड़ को देखते हुए महाशिवरात्रि पर इस बार शहर में निकलने वाली शोभायात्रा नहीं निकाली जायेगी. महाकुंभ मेले में आज भी जबरदस्त भीड़ के कारण कई रास्तों पर जाम लगा है. प्रयागराज आने वाले वाहनों को 10 किमी पहले रोक दिया गया. यहां से लोगों को पैदल ही आगे बढ़ना पड़ रहा हैं.
महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने संगम में डुबकी लगाई
आज संगम स्नान के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहुंचे. उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. कहा, प्रयागराज पवित्र भूमि है. यहां सब लोग एक समान है न कोई बड़ा न छोटा. यहां किसी श्रद्धालु को किसी किस्म की तकलीफ नहीं है. मुख्यमंत्री योगी स्वयं इस नियोजन में जुटे हुए हैं. यह विश्व का सबसे बड़ा महाकुंभ है.यहां आने वाला जरूर कुछ न कुछ लेकर जायेगा. महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने भी संगम में डुबकी लगाई. उन्होंने कहा कि मैं पवित्र स्नान करने आयी हूं. कहा कि मैं यूपी सरकार का भीड़ प्रबंधन भी देखने आयी हूं. 2027 में नासिक के त्र्यंबकेश्वर में कुंभ होगा. महाकुंभ में बेहतर इंतजामों के लिए मैं सीएम योगी और उनकी टीम का आभार व्यक्त करती हूं
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार भी सपरिवार महाकुंभ पहुंचे
.जान लें कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार भी सपरिवार महाकुंभ पहुचे. उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, मुझे अच्छा लग रहा है. मैं अपने माता-पिता और परिवार के साथ मां गंगा का आशीर्वाद लेने आया हूं. मां गंगा हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें. भाजपा सांसद व अभिनेता रवि किशन ने भी आज संगम स्नान किया.
संगम में डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं
महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं. यहां ब्राजील से भगवान शिव के भक्तों का एक बड़ा जत्था आया है. बता दें कि दो दर्जन से अधिक ब्राजीली युवाओं का समूह विशेष रूप से महाशिवरात्रि स्नान के लिए यहां पहुंचा है. शिव भक्त रियो डी जनेरियो और साओ पाउलो शहरों से आये हैं. वहाम भगवान शिव के कई मंदिर मौजूद हैं. ग्रुप के समन्वयक हेनरिक मोर ने कहा कि हम सभी युवा वर्षों से शिवभक्ति में लीन हैं और इस बार महाकुंभ में त्रिवेणी स्नान का संकल्प लेकर आये हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3