Lucknow/Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. आज महाकुंभ के 40वें दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. खबर है कि कल 39वें दिन 1.28 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. 20 फरवरी की रात 10 बजे तक 58 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में पावन स्नान कर चुके थे. आज असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, बंगाल भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी, केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने संगम में डुबकी लगाई. दो दिन पूर्व बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्या प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल हुए.
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Lucknow: UP DGP Prashant Kumar says, “We are making arrangements for better traffic control, crowd management…We are continuously making efforts to ensure that the devotees don’t face any inconvenience…”
On misleading content related to Maha Kumbh… pic.twitter.com/KdbFpyq4xU
— ANI (@ANI) February 21, 2025
#WATCH | West Bengal LoP Suvendu Adhikari takes a holy dip in Sangam waters during the ongoing Mahakumbh in Prayagraj
(Video source: Suvendu Adhikari’s office) pic.twitter.com/qUc2mMkz3l
— ANI (@ANI) February 21, 2025
#WATCH | Prayagraj, UP: On West Bengal CM Mamata Banerjee’s remark on Maha Kumbh, West Bengal LoP Suvendu Adhikari says “We will not accept this at all. Around 60 crore people have taken a holy dip so far. Police and administration are here for proper arrangements. This has been… pic.twitter.com/5eM5cEfY57
— ANI (@ANI) February 21, 2025
#WATCH | Prayagraj, UP | Union Minister of Jal Shakti CR Paatil, along with his family, takes a holy dip and offers prayers at Triveni Sangam during Maha Kumbh in Prayagraj. pic.twitter.com/auup4OEtwG
— ANI (@ANI) February 21, 2025
#WATCH | Uttar Pradesh: Assam CM Himanta Biswa Sarma takes a holy dip in Prayagraj.#MahaKumbh. pic.twitter.com/ESrUJcCIGy
— ANI (@ANI) February 21, 2025
मुख्य सचिव और डीजीपी ने महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की
आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि महाकुंभ के अंतिम चरण के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गयी है. महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को मुख्य स्नान होगा. अयोध्या राम मंदिर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है.तीर्थयात्री प्रयागराज में पवित्र डुबकी लगाने के बाद दर्शन के लिए इन मंदिरों में पहुंच रहे हैं.
जल गुणवत्ता मानकों का पूरा पालन किया जा रहा है
श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यूपी में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए हम प्रतिबद्ध है. बताया कि सिंचाई विभाग को गाद हटाने और गंगा नदी का जल स्तर बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं. खबर आयी थी कि यहां जल स्तर कम हो रहा है. मुख्य सचिव ने यह भी आश्वासन भी दिया कि जल गुणवत्ता मानकों का पूरा पालन किया जा रहा है, कहा कि संगम पर घुलित ऑक्सीजन का स्तर 9-10 पर बना हुआ है. बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी) तीन से कम है. कहा कि मुख्य स्नान 26 फरवरी को शिवरात्रि के अवसर पर है. हम व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं.
यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन के व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने कहा कि महाकुंभ के लिए यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन के व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक सामग्री पर चिंता जताते हुए डीजीपी कुमार ने बताया कि इन मामलों में पचास से अधिक एफआईआर दर्ज की गयी है. इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं.
याद करें कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में प्रयागराज में महाकुंभ की भव्यता पर चर्चा की थी. साथ ही उन्होंने सनातन धर्म, मां गंगा और भारत के खिलाफ गलत सूचना फैलाने की निंदा की.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3