Search

महाकुंभ : स्नान करने वालों का आंकड़ा 64 करोड़ के करीब, सपा-कांग्रेस पर बरसे योगी, ईशा अंबानी ने लगाई डुबकी

Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ का आज मंगलवार को 44वां दिन है. अभी भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. यहां महाशिवरात्रि की खास तैयारी की गयी है. दोपहर दो बजे तक 83.53 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके थे. महाकुंभ की शुरुआत से अब तक कुल स्नान करने वालों का आंकड़ा 63.36 करोड़ के पार चला गया है. आज भी संगम आने-जाने वाले सभी रास्तों पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है. खबर है कि कल महाशिवरात्रि पर पीएम नरेंद्र मोदी महाकुंभ का समापन करेंगे. आज शाम छह बजे से पूरा मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है.

सपा और कांग्रेस केवल भारत को बदनाम करना चाहती हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा, आप लोगों ने प्रयागराज को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आप प्रयागराज के बारे में दुष्प्रचार कर रहे थे. जिसकी जैसी दृष्टि वैसी उसकी सृष्टि. कुछ लोग संसद में कह रहे थे कि महाकुंभ में हजारों लोग मारे गये हैं, लेकिन महाकुंभ के दौरान 28,000 लोगों को उनके परिवारों से मिलाने का काम किया गया है. आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस केवल भारत को बदनाम करना चाहती है. उनकी लड़ाई भाजपा के खिलाफ हो सकती है, लेकिन कभी-कभी भाजपा के खिलाफ लड़ते हुए वे भारत के खिलाफ हो जाते हैं.

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू महाकुंभ पहुंचे

आज मुकेश अंबानी की पुत्री रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी प्रयागराज पहुंची. उन्होंने अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और प्रार्थना की. इसके अलावा भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने भी महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई और हर हर महादेव का उदघोष किया. इस क्रम में आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे. संगम में स्नान किया. उन्होंने कहा, यह बहुत अच्छा एहसास है. महाकुंभ भक्ति और विश्वास का संगम है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp