अभिनेत्री जूही चावला भी प्रयागराज पहुंचीं, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ,जी किशन रेड्डी ,महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री कोनिडाला पवन कल्याण भी पहुंचे.
Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिये गये बयान से विवाद हो गया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमलावर होते हुए हालिया भगदड़ की घटनाओं का लेकर ममता ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ करार दिया. आरोप लगाया कि वीआईपी को खास सुविधाएं दी जा रही हैं. गरीबों को दरकिनार किया जा रहा है. इस क्रम में ममता बनर्जी ने कहा, महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल चुका है. बता दें कि ममता बनर्जी के अलावा विपक्ष के कई नेता महाकुंभ को लेकर सीएम योगी पर हल्ला बोल रहे हैं. अव्यवस्था व बदइंतजामी के आरोप लगाये जा रहे हैं.
#MahaKumbh2025 | More than 54.31 Crore people took holy dip till 17th February. Over 99.20 Lakhs holy dips today till 4 pm: UP Information Department
— ANI (@ANI) February 18, 2025
Kolkata: On #MahaKumbh2025, West Bengal CM Mamata Banerjee says, “This is ‘Mrityu Kumbh’…I respect Maha Kumbh, I respect the holy Ganga Maa. But there is no planning…How many people have been recovered?…For the rich, the VIP, there are systems available to get camps (tents)… pic.twitter.com/6T0SyHAh0e
— ANI (@ANI) February 18, 2025
#WATCH | Kolkata: On West Bengal CM Mamata Banerjee’s ‘Mrityu Kumbh’ remark for #MahaKumbh2025, State’s LoP Suvendu Adhikari says, “…I appeal to the Hindu community, saint community to register a strong protest. A little while ago, on the Floor of the House (State Assembly),… pic.twitter.com/ffowcsCQZJ
— ANI (@ANI) February 18, 2025
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Devotees continue to arrive in large numbers in Prayagraj to take holy dip in Sangam. Visuals from outside #Prayagraj railway station.#MahaKumbh2025 #MahaKumbhWithPTI
(Full video available on PTI videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/vwROIYIkQ0
— Press Trust of India (@PTI_News) February 18, 2025
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Maharashtra Governor CP Radhakrishnan (@CPRGuv) before taking a holy dip in Sangam in Prayagraj says, “This is one of the most unforgettable event in anybody’s life and this is unforgettable day for all the people who believe in Hindutva and who believe… pic.twitter.com/DqaxbEsdVO
— Press Trust of India (@PTI_News) February 18, 2025
VIDEO | Maha Kumbh: Union minister Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) takes a holy dip in Triveni Sangam, Prayagraj.#MahaKumbh2025 #MahaKumbhWithPTI
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/bGVUW0IK2c
— Press Trust of India (@PTI_News) February 18, 2025
#WATCH उत्तर प्रदेश | आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने अपने परिवार के साथ प्रयागराज में महाकुंभ 2025 पहुंचकर पावन स्नान किया। pic.twitter.com/YWdMat8HDn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2025
भगदड़ की घटना के बाद कितने आयोग कुंभ भेजे गये
ममता बनर्जी ने आज मंगलवार को कहा, इस तरह के बड़े आयोजन की योजना बनानी चाहिए. पूछा कि भगदड़ की घटना के बाद कितने आयोग कुंभ भेजे गये. कहा कि बिना पोस्टमार्टम के ही शवों को बंगाल भेज दिया गया. आरोप लगाया कि देश को बांटने के लिए धर्म बेचा जा रहा हैं. हमने यहां शवों का पोस्टमॉर्टम किया क्योंकि बिना डेथ सर्टिफिकेट के शव भेज दिये गये. कहा कि इनके परिजनों को मुआवजा कैसे मिलेगा.
हिंदू महाकुंभ पर इस हमले के खिलाफ अपनी आवाज उठायें
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मृत्यु कुंभ वाले बयान को लेकर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और अन्य भाजपा विधायकों ने ममता बनर्जी के खिलाफ नारे लगाए और सदन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.सुवेंदु अधिकारी ने कहा, मैं हिंदू समुदाय, संत समुदाय से कड़ा विरोध दर्ज कराने की अपील करता हूं. सदन (राज्य विधानसभा) के पटल पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि यह महाकुंभ नहीं बल्कि मृत्यु कुंभ है. हिंदू महाकुंभ पर इस हमले के खिलाफ अपनी आवाज उठायें. अगर आप सच्चे हिंदू हैं, तो राजनीति से ऊपर उठें और ममता बनर्जी के इन शब्दों का कड़ा विरोध करें.
संगम पर डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी
महाकुंभ त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है. आज भी संगम में स्नान के लिए घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी. खबरों के अनुसार रविवार को 1 करोड़ 49 लाख लोगों ने डुबकी लगाई. सोमवार को भी 1 करोड़ 35 लाख से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी पर पहुंचे. 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ की शुरुआत से अब तक 54.31 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके हैं. महाकुंभ मेले में जबरदस्त भीड़ के कारण शहर समेत कई हाईवे भी जाम से जूझ रहे हैं.
मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन करार दिया गया
प्रयागराज में 8वीं तक के सभी स्कूल 20 फरवरी तक बंद हैं. संगम रेलवे स्टेशन भी 26 फरवरी तक बंद करा दिया गया है. मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन करार दिया गया है. सभी तरह के पास किये गये हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सोमवार शाम 6 बजे तक 266 ट्रेनें चलाईं. इनमें 14 लाख 14 हजार से अधिक लोगों ने सफर किया. आज सुबह 10 बजे तक 53.24 लाख लोगों ने. दोपहर 12 बजे तक 69.62 लाख भक्तों ने स्नान किया.
महाकुंभ में कई वीवीआईपी आये
आज अभिनेत्री जूही चावला भी प्रयागराज पहुंचीं. उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. कहा कि यह जीवन की सबसे खूबसूरत सुबह है. काफी लोग श्रद्धा के साथ स्नान कर रहे हैं. हमने भी स्नान कर लिया है. महाकुंभ में काफी अच्छी व्यवस्थाएं हैं.खबरों के अनुसार महाकुंभ में आज भी कई वीवीआईपी आये. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी सुबह 8:25 बजे, केंद्रीय कोयला एवं खदान मंत्री जी किशन रेड्डी दोपहर 12:30 बजे प्रयागराज पहुंचे. महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री कोनिडाला पवन कल्याण बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी प्रयागराज पहुंचे,. सभी ने संगम में स्नान किया.पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी भी प्रयागराज पहुंची.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3