Godda : गोड्डा से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयाराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि गोड्डा से दिल्ली जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु करीब सोलह घंटे पहले ही गोड्डा स्टेशन पर पहुंच गए थे. मंगलवार की शाम से ही स्टेशन यात्रियों से अटा पड़ा था. एकाएक भीड़ उमड़ने की खबर पाकर डीएसपी समेत नगर थाना की पुलिस ने स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया. रेलवे पुलिस भी अलर्ट मोड में थी. बुधवार को साप्ताहिक ट्रेन खुलने समय सुबह दस बजकर दस मिनट था. ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही आपाधापी मच गई. लोग सीट लूटने के लिए बेताब दिखे. कुछ ही मिनट में सभी बोगी प्रयागराज जाने वाले यात्रयों से खचाखच भर गई. इस दौरान अधिकारियों द्वारा यात्रियों से बार-बार अनुरोध किया जा रहा था कि ट्रेन में जगह नहीं है, वो अपने घरों को लौट जाएं. लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था. भीड़ को संभालने में पुलिस के पसीने छूट रहे थे. करीब एक घंटा विलंब से ट्रेन खुली. ट्रेन में नहीं घुस पाने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को निराश लौटना पड़ा. यह भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/additional-police-and-medical-team-will-be-deployed-at-dhanbad-railway-station-till-mahakumbh-dc/">धनबाद
रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ तक तैनात रहेगी अतिरिक्त पुलिस व मेडिकल टीम- डीसी हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">
https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">
https://x.com/lagatarIN google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment