https://www.instagram.com/reel/DFb2l1uvoU9/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> बता दे कि मोनालिसा आर्मी ऑफिसर की बेटी का रोल प्ले करेंगी. तो वहीं इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी. और फिल्म का बजट 20 करोड़ बताया जा रहा है.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की चमकी किस्मत,बॉलीवुड में हुई एंट्री

Lagatardesk : महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा आये दिन सुर्खीयो में बनी रहती है. तो वहीं अब मोनालिसा की किस्मत चमक गई है.हाल ही में फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी आगामी फिल्म के लिए मोनालिसा को साइन किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकीरा दी .डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के घर जाकर. उन्हें अपनी अगली फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए मोनीलिसा को कास्ट किया है. जिसका वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें सनोज मिश्रा मोनालिसा के साथ खड़े नजर आ रहे है.