Search

महालिमोरूप  : अंडरपास निर्माण के लिए की गई जमीन की मापी,जल्द ही सौंपी जाएगी रिपोर्ट

Seraikela : सरायकेला अंचल कार्यालय टीम द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत महालिमोरूप रेलवे  स्टेशन के आउटर पर  "अंडरपास" के लिए जमीन मापी की गई.  ज्ञात हो कि महालिमोरूप रेलवे स्टेशन आउटर के मुरूप फाटक को बंद कर रेलवे द्वारा अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा.  चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक ने सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त को पत्र के माध्यम से रेलवे फाटक को बंद करने व अंडरपास बनवाने के लिए जमीन मापी को लेकर एनओसी मांगा है. इस संदर्भ में आज अंचल कार्यालय सरायकेला के टीम ने  जमीन मापी की.  अधिकारियों ने बताया कि इसकी रिपोर्ट जल्द ही संबंधित विभाग को सौंप दी जाएगी. यहां अंडरपास बनने से ग्रामीणों को रेलवे क्रॉसिंग पार करने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-health-minister-banna-gupta-arrived-in-gujarat-to-participate-in-a-three-day-health-contemplation-camp/">जमशेदपुर

: तीन दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर में भाग लेने गुजरात पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

एंबुलेंस को भी पार करने के लिए घंटों समय लग जाता है

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/w-1-300x130.jpeg"

alt="" width="300" height="130" /> अंडरपास बनाए जाने से महालिमोरूप क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित है.  फाटक के बंद रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.  यहां तक कि एंबुलेंस को भी पार करने के लिए घंटों समय लग जाता है.  अंडरपास बन जाने के बाद लोगों को आने जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. स्थानीय समाजसेवी हेमसागर प्रधान ने बताया कि महालिमोरूप रेलवे स्टेशन के आउटर पर अंडरपास निर्माण की मांग काफी पुरानी है.  इस संदर्भ में कई बार चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक, स्थानीय विधायक, सांसद, जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जा चुका है.  उन्होंने इस कार्य के लिए रेलवे जीएम, डीआरएम,एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp