Ranchi : भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को टी-20 विश्वकप का सबसे रोमांचक मुकाबला होने वाला है. कम से कम भारत और पाकिस्तान के खेल प्रेमी तो इसे टी-20 विश्वकप का फाइनल मानकर ही देखेंगे. रोहित शर्मा और बाबर आजम की टीम के लिये यह एक आम मैच हो सकता है लेकिन दोनों देशों के लाखों क्रिकेट प्रेमियों के लिये ‘बस यही’ मैच है. इस महामुकाबले का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों देशों के हजारों क्रिकेटप्रेमी इस मैच को देखने मेलबर्न में जुट गए हैं. धनतेरस पर मोदी सरकार ने युवाओं पर सरकारी नौकरियों की बारिश की. 10 लाख कर्मियों की नियुक्ति के लिए शनिवार को रोजगार मेला का शुभारंभ हुआ. मेले के आगाज के साथ पहले फेज में देश के 75226 युवाओं को विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में नौकरी दी गई. नौकरी पाने वालों में झारखंड के भी 272 युवा शामिल हैं. झारखंड में अवैध खनन मामले की जांच ईडी कर रहा है. मामले में पंकज मिश्रा और बच्चू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं दूसरी तरफ दाहू यादव और सुनील यादव फरार चल रहा है. दोनों आरोपियों के खिलाफ रांची के ईडी कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. मौसम ने अभी करवट ही ली थी कि गोमिया की राजनीति में ठंड की जगह गरमाहट पैदा हो गई है. कभी गलबहियां लगाए एक ही दल में थे, आज अपने बयान से बांह उखाड़ने पर तुले हैं. बात गोमिया के वर्तमान आजसू से विधायक डॉ लंबोदर महतो और झामुमो के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद की हो रही है. दोनों ही अपनी जुबान की कमान से घायल करने वाले तीर चला रहे हैं.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/1-14.jpeg"
alt="" width="804" height="1280" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/2-11.jpeg"
alt="" width="1224" height="1280" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/3-13.jpeg"
alt="" width="1280" height="1083" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/4-11.jpeg"
alt="" width="1280" height="1048" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/05-11.jpeg"
alt="" width="1256" height="1280" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/5-11.jpeg"
alt="" width="1280" height="612" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/6-9.jpeg"
alt="" width="1280" height="1080" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/8-12.jpeg"
alt="" width="811" height="1280" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/9-1.jpeg"
alt="" width="805" height="1280" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment