impact: लातेहार में 150 टन कोयला जब्त
आरती से ऐसा लगा मानो सब कुछ मिल गया
मौके पर जनसैलाब को संबोधित करते हुए पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा की कई कहानियां है आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टिकोण से यह एक पवित्र दिन है. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि गंगा आरती को देखकर मैं भाव विभोर हो गया. भगवान शिव और विष्णु की आरती से ऐसा लगा मानो सब कुछ मिल गया. भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह ने कहा कि इस देव दीपावली के दिन भगवान शंकर ने त्रिशुरासुर का वध किया था. यह कार्यक्रम सनातन धर्म के प्रति आस्था और विश्वास को बढ़ाया है. माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव ने कहा कि महान क्लब का कार्य सराहनीय है. आज के समय का युवा बदल रहा है और युवा समाज- देश को बदलने में भी सक्षम है, युवा चाहे तो कुछ भी कर सकता है. पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि महान क्लब के लोग प्रशंसा के पात्र हैं, जिन्होंने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को अंग वस्त्र देकर भी सम्मानित किया गया. शुभ संध्या कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार अनुपमा यादव और मोनू अलबेला ने गायन से दर्शकों को रात भर झूमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महान क्लब की अध्यक्ष अमित सोनी, महामंत्री अमन मालाकार, चंदन, राज गुप्ता, राजू सोनी, श्रवण सोनी, राजेंद्र मालाकार ,दीपक अग्रवाल, दीपक कुमार,काशी प्रसाद सहित कई लोग सक्रिय रूप से शामिल थे. इसे भी पढ़ें – लुगु">https://lagatar.in/pocket-hit-in-lugu-buru-ghanta-bari-thrashed/">लुगुबुरु घंटा बाड़ी में पॉकेट मार धराया, हुई धुनाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment