Ranchi : सरना धर्म कोड की मांग को लेकर सोमवार को हरमू मैदान रांची में केंद्रीय सरना समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अजय तिर्की ने कहा कि 8 जनवरी को सरना धर्म कोड मांग को लेकर हरमू मैदान में महारैली की जायेगी. इसमें सभी जिलाें से सरना धर्मावलंबी भारी संख्या में पहुचेंगे. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को बचाने के लिए सरना धर्म कोड की लड़ाई लड़नी होगी. 2023 में हर हाल में सरना कोड लागू करना होगा. आदिवासियो की पहचान बचाने के लिए हरमू मैदान में राज्य भर के हजारों आदिवासी सरना झंडा के साथ पहुंचेंगे. मौके पर अजय तिर्की, ज्ञान कश्यप, चंद्रदेव बालमुचू, मंगल नाथ उरांव, सोहन लिंडा, मन्नू तिग्गा, कृष्ण उरांव, बुद्धदेव उरांव, नंदू उरांव, राजकुमारी उरांव, रजनी गाड़ी, गीता उरांव, सुधानी तिग्गा, सुष्मिता कच्छप, शांता मून कच्छप, सुचिता बाड़ा, सुनीता उरांव उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें –झासा">https://lagatar.in/jhasa-secretary-met-the-cm-informed-about-the-problems-of-doctors-and-health-workers/">झासा
सचिव ने सीएम से की मुलाकात, डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की समस्या से कराया अवगत [wpse_comments_template]
8 जनवरी को सरना धर्म कोड मांग की लेकर महारैली

Leave a Comment