मई में मारे गये थे 13 नक्सली
इससे पहले मई, 2021 में गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 13 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया गया था. मुठभेड़ के बाद जिले के कसनपुर एरिया के टाप नक्सली नेताओं का सफाया हो गया है. महाराष्ट्र सरकार ने मारे गए नक्सलियों पर कुल 60 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. नक्सलियों के इनाम राशि को लेकर एसपी कार्यालय से जारी सूची में सबसे ज्यादा इनाम एटापल्ली के 31 साल के नक्सली सतीश उर्फ मोहंडा पर घोषित था. कंपनी नंबर चार के कमांडर सतीश पर 16 लाख रुपये का इनाम था। वह नक्सली संगठन में डीवीसी मेंबर के पद पर सक्रिय था। पुलिस जवानों की हत्या, लूट, आगजनी समेत कई मामले में वह अपराधी था. उसके बाद कसनपुर एलओएस की महिला कमांडर नंदिनी और प्रेमवती पर छह-छह लाख रुपये का इनाम घोषित है. 33 साल की नंदिनी सुकमा जिले के जगरगुंडा की रहने वाली थी. उमेश परसा, सोमारी उर्फ सुनीता पर भी छह-छह लाख रुपये का इनाम था. सुनीता कसनपुर की एसीएम के पद पर तैनात थी। उप कमांडर रूपेश उर्फ ¨लगा पर छह लाख रुपये का इनाम घोषित था। कंपनी नंबर चार का किशोर उर्फ शिवा चार लाख रुपये का इनामी था। मारे गए नक्सलियों में शेवंती हेडो, किशोर होड़ी, क्रांती उर्फ मैना, रजनी ओडी, सगुणा उर्फ बसंती, रोहित उर्फ मनीष पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-accuses-facebook-of-supporting-bjp-writes-letter-to-mark-zuckerberg-says-you-are-not-stopping-fake-news-and-inflammatory-content/">कांग्रेसने फेसबुक पर भाजपा के समर्थन का आरोप लगाया, मार्क जुकरबर्ग को लिखा पत्र, कहा, आप फेक न्यूज और भड़काऊ कंटेंट रोक नहीं रहे
इनामी नक्सली मंगारु मांडवी को गिरफ्तार किया था
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार नक्सलियों ने पुलिस कर्मियों पर गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने कहा हमें सूचना मिली है कि चार नक्सली मार गिराये गये हैं. पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यहां से पुलिस ने 2 लाख के इनामी नक्सली मंगारु मांडवी को गिरफ्तार किया था. नक्सली मंगारु पर हत्या और पुलिस पर हमला करने के कई केस दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें : BSF">https://lagatar.in/bsf-said-to-deal-with-the-increased-threat-of-drones-the-range-has-been-increased-to-50-km/">BSFने कहा, ड्रोन के बढ़े खतरे से निपटने के लिए दायरा 50 किमी किया गया, पंजाब पुलिस के अधिकारों में हस्तक्षेप नहीं [wpse_comments_template]
Leave a Comment