Mumbai : एकनाथ शिंदे सरकार ने आज महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया. बहुमत परीक्षण में एकनाथ शिंदे सरकार पास हो गयी. उनको 164 वोट मिले. विपक्ष में 99 वोट पड़े. वोटिंग के दौरान हंगामा होता रहा. बता दें कि जब विधायक प्रताप सरनायक ने शिंदे सरकार के समर्थन में वोट डाला तब उद्धव गुट ने ED-ED के नारे लगाये. शिवसेना विधायक संतोष बांगड़ ने भी शिंदे सरकार के समर्थन में वोट किया. बता दें कि संतोष आज ही उद्धव का दामन छोड़कर शिंदे गुट में शामिल हो गये थे. इससे पहले विधानसभा में विपक्ष ने ध्वनिमत से बहुमत साबित करने की बात पर एतराज जताया . इसके बाद वोटिंग से फ्लोर टेस्ट कराया गया. इस क्रम में दोनों गुटों के विधायकों को अलग-अलग बैठाकर उनके वोट गिने गये.
Maharashtra CM Eknath Shinde wins the trust vote by a 164-99 margin, 3 members abstained from voting. pic.twitter.com/ZbaM54n1fd
— ANI (@ANI) July 4, 2022
दोनों गुटों की तरफ से विधायकों को व्हिप जारी किये गये थे
बता दें कि फ्लोर टेस्ट के लिए शिंदे और उद्धव ठाकरे दोनों गुटों की तरफ से विधायकों को व्हिप जारी किये गये थे, हालांकि स्पीकर ने शिंदे गुट के गोगावले को ही चीफ व्हिप की मान्यता दी थी. इससे पहले विधानसभा में शिवसेना कार्यालय की सील खोली गयी. बता दें कि शिंदे गुट में शिवसेना के 39 विधायक हैं, वहीं उद्धव ठाकरे के साथ पार्टी के 16 विधायक हैं. अगर उद्धव गुट के विधायकों ने व्हिप को नहीं माना तो उन पर अयोग्यता का खतरा मंडरायेगा.
सूत्रों के अनुसार एकनाथ शिंदे गुट के चीफ व्हिप भरत गोगावले ने स्पीकर राहुल नार्वेकर से नोटिस जारी करने की मांग की थी. ऐसे में उद्धव गुट के विधायकों पर निलंबन का खतरा मंडरा रहा है. उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों को नोटिस दिया जा सकता है. विधायकों को इसका जवाब देने के लिए 14 दिनों का वक्त मिल सकता है
इसे भी पढ़ें : वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद- मां श्रृंगार गौरी मंदिर विवाद में केस की मेरिट पर सुनवाई आज से
स्पीकर राहुल नार्वेकर ने शिंदे को नेता के तौर पर मान्यता दे दी
जानकारी के अनुसार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पूर्व रविवार देर रात CM एकनाथ शिंदे ने अपने विधायकों के साथ मुंबई के एक होटल में बैठक की. बैठक डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत सभी विधायक शामिल हुए. यहां भाजपा-शिंदे गुट के विधायकों ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुन लिया. स्पीकर राहुल नार्वेकर ने भी शिंदे को नेता के तौर पर मान्यता दे दी है. उन्होंने भरत गोगावले को चीफ व्हिप नियुक्त किया है. उधर उद्धव गुट ने अजय चौधरी को विधायक दल का नेता बनाया था, हालांकि उनकी नियुक्ति स्पीकर ने रद्द कर दी. सुनील प्रभु को भी चीफ व्हिप पद से हटा दिया गया है. कहा जा रहा है कि उद्धव गुट के विधायक बड़ी मुसीबत में फंस गये है. अगर वे नये चीफ व्हिप का आदेश नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई का रास्ता खुल जायेगा.
होटल में हुई बैठक के बारे में एक विधायक ने जानकारी दी कि शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन सोमवार को बहुमत परीक्षण का सामना करने के लिए तैयार है. सरकार की रणनीति फ्लोर टेस्ट के लिए क्या होगी, इस पर सभी विधायकों ने बैठक में चर्चा की. शक्ति परीक्षण से पहले भाजपा-शिंदे गुट के प्रत्याशी राहुल नार्वेकर के स्पीकर चुने जाने के बाद से तय है कि शिंदे सरकार फ्लोर टेस्ट पास कर लेगी
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र : शरद पवार की भविष्यवाणी, छह माह में गिर जायेगी शिंदे सरकार, मध्यावधि चुनाव के लिए NCP विधायक तैयार रहें
स्पीकर चुनाव में राहुल नार्वेकर को 164 वोट मिले थे
288 सदस्यीय विधानसभा में रविवार को हुए स्पीकर चुनाव में बीजेपी-शिंदे गुट के गठबंधन पक्ष में 164 वोट मिले थे, हालांकि स्पीकर के चुनाव में जीत के लिए महज 145 वोट चाहिए थे. राहुल नार्वेकर को जीत से 20 वोट ज्यादा मिले. विपक्ष के उम्मीदवार राजन साल्वी को 107 विधायकों ने वोट दिये.
Leave a Reply