Mumbai : शिंदे सरकार छह महीने से ज्यादा नहीं चलेगी. एकनाथ शिंदे को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए. महाराष्ट्र के नये सीएम एकनाथ शिंदे पर शरद पवार ने हल्ला बोलते हुए यह बात कही. बता दें कि आज सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है. इसी को लेकर NCP प्रमुख और सीनियर नेता शरद पवार ने कल यह दावा किया. शरद पवार ने यह बात NCP विधायकों और अन्य नेताओं से बातचीत के क्रम में कही. रविवार शाम शरद पवार ने अपने विधायकों से कहा कि महाराष्ट्र में बनी नयी सरकार अगले छह महीनों में गिर सकती है. ऐसे में आप सभी को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- कर्नाटक की सिनी शेट्टी बनी मिस इंडिया 2022, रिया तिर्की ने झारखंड का किया प्रतिनिधित्व
शिंदे के साथ बागी विधायकों में से बहुत से मौजूदा हालात से खुश नहीं हैं
पवार द्वारा कही गयी बात की जानकारी NCP के विधायक दी. उनके अनुसार पवार ने कहा कि शिंदे के साथ बागी विधायकों में से बहुत से मौजूदा हालात से खुश नहीं हैं. जैसे ही मंत्रालयों का बंटवारा होगा, तो सब बाहर आ जायेगा. इसीके नतीजे में सरकार गिर जायेगी. विधायक ने कहा कि शरद पवार ने मीटिंग में आशा व्यक्त की कि बागी विधायक वापस पार्टी में लौटकर आ जायेंगे. पवार ने कहा कि हमारे पास ज्यादा से ज्यादा छह माह हैं, ऐसे में NCP विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा समय दें.
महाराष्ट्र में शिवसेना दो गुटों में विभाजित हो गयी है
जान लें कि महाराष्ट्र में शिवसेना दो गुटों में विभाजित हो गयी है. इस कारण महाविकास अघाड़ी सरकार के हाथ से सत्ता चली गयी. सीएम उद्धव को इस्तीफा देना पड़ा. बदलते घटनाक्रम के बीच भाजपा ने शिवसेना के बागी विधायकों के साथ मिलकर सरकार बना ली. एकनाथ शिंदे को नये सीएम बनाया गया है. देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम का पद मिली. आज इस सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. माना जा रहा है कि शिंदे गुट जीत जायेगा.
Leave a Reply