महाराष्ट्र विधानसभा : एमवीए विधायकों ने शपथ ली, शिंदे ने तंज कसा, ईवीएम घोटाला खत्म हो गया?

Mumbai : महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में आये नतीजों के बाद एमवीए के नेता ईवीएम में हेरफेर किये जाने का आरोप मोदी सरकार पर लगा रहे हैं. याद करें कि कल शनिवार विधानसभा सत्र के पहले दिन एमवीए विधायकों ने इसी मुद्दे पर शपथ ग्रहण नहीं की थी. लेकिन आज रविवार को उन्होंने शपथ ले ली. इस पर उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तंज कसते हुए पूछा कि क्या आज ईवीएम घोटाला खत्म हो गया? शिंदे ने कहा कि जब विपक्ष को जीत मिलती है तब ईवीएम सही होती है. विपक्ष हारता है तो ईवीएम को दोष देता है. शिंदे ने कहा, वायनाड से प्रियंका गांधी को जीत मिली. झारखंड में इंडिया गठबंधन जीता.
Leave a Comment