Mumbai : महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद विधानसभा का पहला सत्र आज रविवार से शुरू हो रहा है. बता दें कि विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा. इसके बाद सीएम शिंदे को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के लिए भाजपा से राहुल नार्वेकर चुनाव मैदान में हैं. महा विकास अघाड़ी से शिवसेना विधायक राजन साल्वी उम्मीदवार हैं.
Maharashtra in focus as state braces for Assembly Speaker election today
Read @ANI Story | https://t.co/g4jvSIoXtB#Maharashtra #SpeakerElection #eknathshindeCM #Devendra_Fadnavis #MahaVikasAghadi pic.twitter.com/D8O3WInEBR
— ANI Digital (@ani_digital) July 3, 2022
विधानसभा अध्यक्ष चुनाव का कांग्रेस ने किया विरोध
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के एक पत्र को आधार बनाकर कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का विरोध किया है. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने कहा है कि अध्यक्ष का चुनाव अदालत में लंबित है. ऐसे में चुनाव नहीं कराया जा सकता, कहा कि जब हम सरकार में थे, तो राज्यपाल हमें महीनों तक बताते रहे कि मामला कोर्ट में है, वह स्पीकर के चुनाव की अनुमति नहीं दे सकते. फिर उन्होंने नयी सरकार के लिए कैसे अनुमति दी है.
इसे भी पढ़ें- अमरावती हत्याकांड का मास्टरमाइंड इरफान नागपुर से गिरफ्तार
विधानसभा अध्यक्ष का पद फरवरी 2021 से खाली पड़ा है
दोनों गुट शिवसेना के सभी 55 विधायकों के वोट को लेकर दावे कर रहे हैं. इस बीच शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा है कि आदित्य ठाकरे सहित उद्धव गुट के 16 विधायकों की सदस्यता खत्म नहीं की जायेगी. जान लें कि फरवरी, 2021 में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले के इस्तीफे के बाद से यह पद रिक्त है.
ठाकरे और शिंदे गुट ने जारी किया whip
विधानसभा में शिंदे सरकार को विश्वास मत हासिल करने के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दो दिन के लिए विशेष सत्र बुलाने का आदेश दिया है. रविवार को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए उद्धव की शिवसेना के सचेतक सुनील प्रभु ने सभी विधायकों को whipजारी किया है. विप में कहा गया है कि विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 3 और 4 जुलाई को है, इसलिए शिवसेना के सभी सदस्य पूरे समय सदन में मौजूद रहें. शिंदे गुट के सचेतक भरत गोगावले ने भी विप जारी कर सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है.
उद्धव के साथ मात्र 10 विधायक : गिरीश महाजन
खबरों के अनुसार शिवसेना बागी गुट के विधायकों के गोवा से मुंबई पहुंचने के बाद बैठक हुई. बैठक को लेकर आशीष शेल्लार ने कहा कि जब शिवसेना विधायक आये तो माहौल देखने लायक था. शिवसेना विधायकों के बैठक में पहुंचते ही जमकर नारे लगे.उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना के 10 विधायक ही बचे हैं. गिरीश महाजन ने यह दावा किया. उन्होंने कहा कि 55 में से कुछ और विधायक एकनाथ शिंदे के साथ आना चाहते हैं. यह भी कहा कि यह समझना मुश्किल नहीं है कि शिवसेना किसके साथ है.