Search

महाराष्ट्र : MVA सरकार पर खतरे के बादल! शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे 20 विधायकों को सूरत ले उड़े, दो बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Mumbai : महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. MLC चुनाव के बाद राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गयी है. उद्धव सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. खबर है कि शिवसेना के सीनियर नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे ने बागी हो गये हैं. वह पार्टी के लगभग 20 विधायकों को लेकर गुजरात के सूरत में हैं. दोपहर 2 बजे शिंदे अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे हैं. बता दें कि कल सोमवार को MLC चुनाव में शिवसेना के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की, जिससे पार्टी को नुकसान हुआ. इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/yoga-day-celebrated-across-the-country-prime-minister-modi-practiced-yoga-in-mysore-said-yoga-can-bring-peace-in-the-society-and-the-world/">देश

भर में योग दिवस की धूम, प्रधानमंत्री मोदी ने मैसूर में योगाभ्यास किया, कहा, योग से समाज, दुनिया में शांति आ सकती है

शिवसेना के विधायकों की क्रॉस वोटिंग का फायदा भाजपा ने उठाया

सोमवार देर रात महाराष्ट्र की 10 सीटों पर विधान परिषद चुनाव (MLC Elections) के नतीजे घोषित किये गये. इसमें भाजपा के 5 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. NCP और शिवसेना के 2-2 उम्मीदवार जीते. एक सीट पर कांग्रेस ने हासिल कीय है. कहा जा रहा है कि शिवसेना के विधायकों द्वारा हुई क्रॉस वोटिंग का फायदा भाजपा ने उठाया. शिवसेना में विद्रोह की आशंका के बीच संजय राउत आज विपक्षी पार्टियों की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे. यह मीटिंग शरद पवार ने बुलाई थी. दूसरी तरफ आज दोपहर 12 बजे सीएम उद्धव ठाकरे ने जरूरी मीटिंग बुलाई है. इसमें सभी विधायकों को मौजूद रहने का सख्त आदेश दिया गया है. उधर फूट के डर से कांग्रेस द्वारा अपनी सभी विधायकों को दिल्ली बुला लिये जाने की सूचना है. इसे भी पढ़ें :  अग्निपथ">https://lagatar.in/pm-will-meet-all-three-army-chiefs-today-amid-ruckus-over-agneepath-plan-now-rakesh-tikait-called-india-bandh-on-june-24/">अग्निपथ

योजना पर बवाल के बीच आज तीनों सेना प्रमुख से मिलेंगे पीएम, अब राकेश टिकैत ने 24 जून को बुलाया भारत बंद

महाराष्ट्र में भूकंप नहीं आयेगा: संजय राउत

शिवसेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि सरकार पर कोई खतरा नहीं है. राउत ने कहा, कुछ विधायक मुंबई में नहीं हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है, एकनाथ शिंदे से भी संपर्क नहीं हो पाया है. लेकिन हमें नहीं लगता कि महाराष्ट्र में कोई भूकंप आयेगा. कहा कि अभी हम वर्षा बंगले पर जा रहे हैं. सीएम उद्धव ठाकरे से मेरी बात हुई है, शरद पवार से मेरी बात हुई है. महाराष्ट्र में राजस्थान और एमपी का पैटर्न करने का प्रयत्न शुरू हो गया है. इसे भी पढ़ें :   बिहार">https://lagatar.in/income-tax-raid-against-6-coaching-operators-of-bihar-accused-of-instigating-against-agneepath-scheme/">बिहार

के 6 कोचिंग संचालकों के खिलाफ आयकर का छापा, अग्निपथ योजना के खिलाफ भड़काने का है आरोप

एकनाथ शिंदे का MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग में हाथ  

जानकारी के अनुसार शिवसेना नेता और सीनियर मंत्री एकनाथ शिंदे का MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग में हाथ है. ताजा जानकारी के अनुसार वह सूरत से 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. शिंदे का दावा है कि उनके सपोर्ट में 20 विधायक हैं. विधायक पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ इलाके के बताये जा रहे हैं. पहले खबर आयी कि कल चुनाव के बाद से शिंदे का कोई अता-पता नहीं है. शिंदे के साथ उनका समर्थन करने वाले कुछ विधायक पहुंच से बाहर थे. शिवसेना के विधायकों ने कल क्रॉस वोटिंग की है यह साफ हो गया. शिवसेना गठबंधन के पास अनुमानित वोट 64 थे. इसमें शिवसेना पार्टी के 55 वोट थे. इसके अलावा छोटी पार्टी और कुछ निर्दलीय भी शिवसेना के समर्थन में थे. प्रहार पार्टी- 2 विधायक, क्रांतिकारी पक्ष- एक विधायक का शिवसेना को समर्थन था. निर्दलीय विधायक आशीष जायसवाल, गीता जैन, मंजुला गावितो, नरेंद्र भोंडेकर, राजेंद्र यादवकरी, चंद्रकांत पाटिल को लेकर भी यह कयास लगाया गया है कि वे शिवसेना के साथ हैं. बता दें कि शिवसेना को MLC चुनाव में सिर्फ 52 वोट मिले. यह उनके संख्या बल से पूरे 12 वोट कम है.

गुजरात में महाराष्ट्र के 20 विधायक

शिवसेना के 20 विधायक शिंदे के साथ सूरत के होटल में हैं. सूत्रों के अनु,र सूरत कंट्रोल रूम को रात को 2 बजे फोन आया था कि सूरती ले मेरेडियन होटल में सुरक्षा तैनात करें. कहा गया था कि वहां महाराष्ट्र के विधायक आये हैं. वर्तमान में होटल में सभी की एंट्री बंद है. सूरत पुलिस ने रात ढाई बजे वहां बैरिकेड लगा दिये हैं. कहा गया कि रात भर सभी विधायक होटल में रहे. यह भी खबर है कि गुजरात भाजपा का कोई नेता वहां नहीं पहुंचा है.

देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना

महाराष्ट्र में पल-पल बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच पूर्व सीएम और नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. माना जा रहा है कि यहां वह भाजपा के आला नेताओं से वर्तमान सियासी हालत पर चर्चा करेंगे. अगर एकनाथ शिंदे के साथ आये शिवसेना के विधायक भाजपा का समर्थन करते हैं तो उद्धव सरकार के लिए मुश्किल में फंस सकती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp