Mumbai : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले(26/11) के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.
उनके साथ उपमुख्यमंत्री अजित पवार और मंत्री आशीष शेलार ने भी दक्षिण मुंबई में स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
बता दें कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन भी श्रद्धांजलि देने यहां आये थे. याद करें कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से आये 10 आतंकवादियों ने मुंबई के कई हिस्सों में एक साथ हमला किया था. इसमें 166 लोगों की मौत हो गयी थी 300 से अधिक मुंबईवासी घायल हो गये थे.
पाकिस्तानी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दस सशस्त्र आतंकवादी समुद्र मार्ग से शहर में घुसे थे. आतंकवादी ने ताज महल पैलेस होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल, सीएसटी रेलवे स्टेशन, नरीमन हाउस सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर एक साथ हमला किया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment