Mumbai : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी है. एनसीपी ने मोर्शी विधानसभा सीट से देवेंद्र महादेवराव भुयार और भोर विधानसभा सीट से शंकर हिरामण मांडेकर को मैदान में उतारा है. इससे पहले एनसीपी ने तीन लिस्ट जारी की थी, जिसमें कुल 49 उम्मीदवारों की घोषणा की गयी थी. चौथी लिस्ट के साथ ही पार्टी अब तक 51 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.
NCP ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 2 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। pic.twitter.com/jGOwpmzk84
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2024
अब तक 3,259 उम्मीदवारों ने दाखिल किये हैं 4,426 नामांकन पत्र
दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से यहां पर राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया है. सत्ता पक्ष के गठबंधन महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों द्वारा हर दिन किसी न किसी प्रत्याशी की घोषणा की जा रही है. महायुति में शामिल भाजपा ने अब तक 146 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. इससे पहले शिवसेना ने सोमवार को 15 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की थी. शिवसेना तीनों सूची मिलाकर अब तक 78 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है. अधिकांश मौजूदा विधायकों (40) को दोबारा मौका दिया गया है. सोमवार तक 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 3,259 उम्मीदवारों ने लगभग 4,426 नामांकन पत्र दाखिल किये थे.
महाराष्ट्र में 288 विस क्षेत्रों के 9.63 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को चुनाव होने वाला है. इसमें जनरल 234, एसटी 25 और एससी 29 सीट है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 9.63 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला मतदाता हैं. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 20.93 लाख है. 57789 क्षेत्रों में 1,00,186 पोलिंग स्टेशन बनेंगे. शहरी क्षेत्रों में 42604 और ग्रामीण क्षेत्रों में 57582 मतदान केंद्र होंगे. वहीं नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.