में आर्म्ड फोर्स की दुर्दशा-1 : कुल 21 बटालियन, 4 में कमांडेंट नहीं, आठ प्रभार के भरोसे
नागपुर में 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन
कोरोना के तेजी से बढ़ते मरीजों को देखते हुए नागपुर में आज से सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है. यह लॉकडाउन 21 मार्च तक लगाया गया है. लेकिन इस दौरान जरूरी सेवाओं में छूट है. लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे, लेकिन सरकारी कार्यालयों में 25 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम होगा. वहीं जरूरी सामान के दुकान खुले रहेंगे. जबकि शराब की बिक्री सिर्फ ऑनलाइन होगी.मध्य प्रदेश में भी बरती गयी है सख्ती
मध्य प्रदेश में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. रविवार को 743 नये संक्रमित मामले सामना आये. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,68,594 पहुंच गया है. जबकि 24 घंटे में महामारी से राज्य में दो और व्यक्तियों की मौत हुई है. जिससे करोना से मरने वालों की संख्या 3,887 हो गयी है.देश में बढ़ रहे हैं केस
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 26,291 नये मामले सामने आने आये हैं. इसके बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गयी. आंकड़ों के अनुसार, देश में 85 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक नये मामले सामने आये. इससे पहले 20 दिसंबर को 24 घंटे में 26,624 नये मामले सामने आये थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार की सुबह आठ बजे आंकडा जारी किया. जारी आंकड़ों के अनुसार, वायरस से और 118 मरीजों की मौत होने के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 1,58,725 हो गयी.मरीजों की ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट
देश में पिछले पांच दिनों से उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अभी कुल 2,19,262 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. जो कुल मामलों का 1.93 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 1,10,07,352 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों की ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आयी है. वह अब 96.68 प्रतिशत है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.39 प्रतिशत है. इसे भी पढ़ें - JNU">https://lagatar.in/jnu-sedition-case-8-other-accused-including-kanhaiya-kumar-appeared-in-patiala-court-got-bail/37696/">JNUSedition Case: पटियाला कोर्ट में कन्हैया कुमार समेत 8 अन्य आरोपी हुए पेश,मिला बेल
Leave a Comment