पहली याचिका शिंदे और दूसरी याचिका विधायक भरत गोगावले ने दाखिल की है
एकनाथ शिंदे ने याचिका में कहा है कि डिप्टी स्पीकर सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. MVA सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए डिप्टी स्पीकर का दुरुपयोग करना जारी रख रही है ताकि वे किसी भी तरह से सत्ता में बने रहें. पहली याचिका शिंदे की है जो अयोग्यता की कार्यवाही को लेकर है जबकि दूसरी याचिका विधायक भरत गोगावले की और से दाखिल की गयी है. सूत्रों के अनुसार शिंदे गुट ने अपनी याचिका की प्रति पहले ही प्रतिवादी महाराष्ट्र सरकार के पास भेज दी है ताकि कोर्ट में नोटिस का समय बचे. सुप्रीम कोर्ट में सुबह साढ़े दस बजे ही अवकाशकालीन पीठ और रजिस्ट्रार के सामने अर्जेंट सुनवाई के लिए मेंशन किए जाने की उम्मीद है.इसे भी पढ़ें : पाबंदियों">https://lagatar.in/india-exported-millions-of-tonnes-of-wheat-even-after-restrictions-sent-wheat-to-needy-countries-on-humanitarian-grounds/">पाबंदियोंEknath Shinde moves SC against disqualification notices to rebel Maharashtra MLAs
Read @ANI">https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI
Story | https://t.co/K8xlvP6nHuhttps://t.co/K8xlvP6nHu">https://t.co/K8xlvP6nHu
href="#EknathShinde">https://twitter.com/hashtag/EknathShinde?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#EknathShinde
#SupremeCourt">https://twitter.com/hashtag/SupremeCourt?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SupremeCourt
#MaharashtraPolitcalCrisis">https://twitter.com/hashtag/MaharashtraPolitcalCrisis?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#MaharashtraPolitcalCrisis
pic.twitter.com/wwx7x6xzCP">https://t.co/wwx7x6xzCP">pic.twitter.com/wwx7x6xzCP
— ANI Digital (@ani_digital) June">https://twitter.com/ani_digital/status/1541091814714724352?ref_src=twsrc%5Etfw">June
26, 2022
के बाद भी भारत ने लाखों टन गेहूं का निर्यात किया, जरूरतमंद देशों को मानवीय आधार पर गेहूं भेजा
राजनीतिक दलों और जानकारों की नजरें अब SC पर
खबर है कि एकनाथ शिंदे की ओर से हरीश साल्वे पैरवी करेंगे. शिवसेना की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी पक्ष रखेंगे. महाराष्ट्र सरकार की बात करें तो देवदत्त कामत उसका पक्ष रखेंगे. विधानसभा के डेप्युटी स्पीकर ने रवि शंकर जंध्याला को वकील नियुक्त किया है. महाराष्ट्र विधानसभा सचिवालय ने बागी विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने की मांग पर शनिवार को 16 बागी विधायकों को समन जारी किया था. 27 जून की शाम तक उनसे लिखित जवाब देने को कहा गया था. लेकिन रविवार को सुप्रीम कोर्ट में नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर होने पर मामला दिलचस्प हो गया. राजनीतिक दलों और जानकारों की नजरें अब SC पर टिक गयी हैं. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति">https://lagatar.in/presidential-election-yashwant-sinha-the-joint-candidate-of-the-opposition-will-file-nomination-today-many-leaders-including-rahul-gandhi-akhilesh-yadav-will-be-present/">राष्ट्रपतिचुनाव : विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज करेंगे नामांकन, राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत कई नेता रहेंगे मौजूद

Leave a Comment