Search

महाराष्ट्र  : डीजीपी रश्मि शुक्ला पर गाज गिरी, कांग्रेस की शिकायत पर EC ने ट्रांसफर कर दिया

Mumbai :  चुनाव आयोग ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों की शिकायत पर महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला का ट्रांसफर कर दिया है. खबर है कि भारत के चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने का आदेश दिया. आयोग ने कैडर में रश्मि शुक्ला के बाद  सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को उनका कार्यभार सौंपने का निर्देश दिया है. वर्तमान में मुंबई कमिश्नर विवेक फंसालकर को महाराष्ट्र डीजीपी का एडिशनल चार्ज दिया गया है. मुख्य सचिव को महाराष्ट्र के डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए 5 नवंबर 2024  तक का समय दिया गया है. सूत्रों के अनुसार मुख्य सचिव को तय समय के अंदर तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल मुख्य सचिव को भेजना होगा.  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पूर्व में समीक्षा बैठकों और राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा के दौरान अधिकारियों को निष्पक्ष रहने की चेतावनी दी थी.

चुनाव आयोग को आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ शिकायतें मिली थीं

जान लें कि केंद्रीय चुनाव आयोग को आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ शिकायतें मिली थीं. विधानसभा चुनाव को लेकर अभी महाराष्ट्र में आचार संहिता लागू है. कांग्रेस ने आयोग से मांग की थी कि रश्मि शुक्ला को हटाया जाये. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान हुआ, तब मुख्य चुनाव आयुक्त ने कांग्रेस की इस मांग पर ध्यान नहीं दिया था. लेकिन अब चुनाव आयोग ने  कांग्रेस की मांग मानते हुए रश्मि शुक्ला का ट्रांसफर कर दिया है. कांग्रेस ने आशंका जताई थी कि रश्मि शुक्ला के नेतृत्व में महाराष्ट्र में निपष्क्ष चुनाव नहीं हो सकते. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा. है. 23 नवंबर को काउंटिंग होगी.  
Follow us on WhatsApp